India Olympics 2036: पेरिस 2024 का ओलंपिक खत्म होते ही खेलों का महाकुंभ अगले पड़ाव की ओर बढ़ेगा—2028 का ओलंपिक होगा लॉस एंजिलिस में और फिर ऑस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन में 2032 का आयोजन होगा। लेकिन सबसे दिलचस्प और चर्चा में रहने वाली बात 2036 के ओलंपिक की मेज़बानी को लेकर है, क्योंकि इस बार भारत ने भी इस गोल्डन अवसर को हथियाने के लिए अपनी दावेदारी पेश की है।
यह कोई नई बात नहीं है, क्योंकि पिछले कुछ समय से भारत ने इस सपने को पंख देने के लिए कदम बढ़ा दिए थे। पहले भी खबरें आई थीं कि भारत 2036 ओलंपिक का मेज़बान बन सकता है। लेकिन अब भारतीय ओलंपिक संघ ने औपचारिक रूप से 1 अक्टूबर, 2024 को इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी (IOC) को अपनी इच्छा पत्र सौंपकर, अपने इरादे को और मजबूत कर दिया है। इस कदम से भारत की मेज़बानी के चांस और बढ़ गए हैं।
Olympics 2036: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी 2036 के ओलंपिक की मेज़बानी पर अपनी योजनाओं का जिक्र किया था। अक्टूबर 2023 में, IOC के 141वें सेशन में उन्होंने इस संकल्प को सबके सामने रखा था, और फिर 15 अगस्त, 2024 को लाल किले से भी 2036 के ओलंपिक की मेज़बानी का सपना दोहराया था।
अब सवाल ये है कि क्या भारत इस विशाल खेल महाकुंभ का आयोजन अपनी धरती पर कर पाएगा? ओलंपिक की मेज़बानी के लिए जो चुनौतियां आती हैं, वो काफी बड़ी होती हैं, लेकिन भारत ने पहले कदम उठा लिया है। ये तो समय ही बताएगा कि भारत के इस ख्वाब को हकीकत बनने में कितना वक्त लगेगा!