भारत और ऑस्ट्रेलिया मैच : बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को लेकर बढ़ता क्रेज
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को लेकर क्रेज बढ़ता ही जा रहा है। एडिलेड में रिकॉर्ड संख्या में दर्शकों की मौजूदगी दिखी थी और ऐसा ही कुछ आगे के मुकाबलों में भी दिखने की उम्मीद है। दोनों टीमों के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर सीरीज ता चौथा टेस्ट 26 दिसंबर से होना है। इसके लिए दर्शकों को गजब की दीवानगी दिख रही है और बॉक्सिंग डे के पहले दिन के सभी टिकट बिक गए हैं।
दोनों टीमों के बीच बराबरी पर है सीरीज
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज में कड़ी टक्कर देखने को मिली है। भारत ने पर्थ में खेला गया पहला मुकाबला 295 रनों से जीता था, जबकि ऑस्ट्रेलिया में पिंक बॉल से एडिलेड में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच को 10 विकेट से जीतकर सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली थी। टिकटों की यह भारी मांग ऑस्ट्रेलिया की सीरीज में शानदार वापसी के बाद देखने को मिली है।
बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच से पहले इन दोनों टीम के बीच शनिवार से ब्रिसबेन के गाबा मैदान पर तीसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को एक्स पर पोस्ट किया, बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के पहले दिन के आम जनता के लिए उपलब्ध सभी टिकट बिक गए हैं। 24 दिसंबर को आम जनता के लिए कुछ और टिकट जारी किए जा सकते हैं।