IND vs IRE: बीते दिन भारत और आयरलैंड के बीच मैच खेला गया जिसमें नासाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच ने सभी बल्लेबाजों को खुब परेशान किया, इसी बीच भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने पिच को लेकर अपनी कड़ी नाराजगी जताई है।
दरअसल, 9 जून को भारत बनाम पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप के हाईवोल्टेज मुकाबला इसी पिच पर खेला जाएगा। इससे पहले आयरलैंड के खिलाफ पहले मैच के दौरान रोहित शर्मा की बाजू पर थड़ी चोट लग गई है।
तेज गेंदबाज जोश लिटिल की शॉर्ट पिच गेंद पर रोहित शर्मा पुल शॉट खेलने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन आसमानी उछाल की वजह से वे थोड़े चूक गए और गेंद सीधे उनके दाहिनी बाजू के ऊपरी हिस्से पर जा लगी। जिस कारण उन्हें रिटायर्ड हर्ट भी होना पड़ गया। मैच के बाद रोहित शर्मा ने चोट पर अपडेट भी दिया।
पिच को लेकर रोहित शर्मा ने जताई कड़ी नाराजगी
रोहित ने कहा कि पिच अभी ठीक तरह से सैटल नहीं हुई है। ये एक नया मैदान है और नई जगह है।वे देखना चाहते थे कि यहां किस तरह का खेल होगा, किंतु पिच अभी तक ठीक एस सैटल नहीं हुई है।
गेंदबाजों के लिए इस विकेट पर करने को बहुत कुछ है। चार स्पिनर खिलाने के बारे में हम यहां सोच भी नहीं सकते है। जब स्थिति तेज गेंदबाजों के पक्ष में हैं तो हम उन्हें ही खिलाएंगे।
पाकिस्तान से है भारत का अगला मुकाबला
बता दें कि भारत को अब टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपना अगला मुकाबला अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है, जो कि न्यूयॉर्क के उसी नासाऊ मैदान पर होगा जहां भारत और आयरलैंड के बीच मैच हुआ।
पाकिस्तान के खिलाफ मैच को लेकर जब कप्तान रोहित से सवाल पूछा गया तो उन्होंने इसपर कहा कि मुझे नहीं पता कि पिच से किस तरह की उम्मीद करें। लेकिन, हम ये समझकर तैयारी करेंगे कि परिस्थितियां ऐसी ही रहेंगी। उस मुकाबले में हम सभी 11 खिलाड़ियों को अपना योगदान देना होगा।
भारत ने आयरलैंड को 8 विकेट से हराया
भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय किया था। लेकिन महज 16 ओवर में ही आयरलैंड की पूरी टीम सिर्फ 96 रन पर ढह गई।फिर भारत ने कप्तान रोहित शर्मा की शानदार अर्धशतकीय पारी और पंत के लाजवाब नाबाद 36 रन की पारी की बदौलत 12.2 ओवर में ही दो विकेट के खोकर लक्ष्य को आसानी पा लिया।