रायपुर. प्रदेश के कई कारोबारियों के ठिकानों पर IT ने दबिश दी है. रायपुर, रायगढ़ समेत प्रदेश के कई जिलों में IT की छापेमारी जारी है. इनकम टैक्स चोरी की आंशका के चलते ये कार्रवाई की जा रही है. अमलीडीह, कचना, कटोरा तालाब समेत बीरगांव इलाके में रेड चल रही है. कारोबार से जुड़े दस्तावेज, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की टीम जांच कर रही है. साथ ही कारोबारियों के CA के दफ्तरों में भी IT की टीम जांच कर रही है.
इनकम टैक्स की एक टीम ने बुधवार सुबह रायपुर और रायगढ़ में अलग-अलग जगहों पर छापे मारे हैं. इनमें एक स्टील और शराब कारोबारी शामिल हैं. इनके ऐश्वर्या किंगडम स्थित घर और अन्य ठिकानों पर एक साथ छापे मारे गए हैं. इसमें रायपुर के 50 से अधिक अफसरों की टीम शामिल है.
जानकारी के मुताबिक, रायपुर में शराब कारोबारी अमोलक सिंह भाटिया के घर और ठिकाने पर छापे मारे गए हैं. शराब कारोबारी भाटिया के यहां दो साल पहले भी कार्रवाई हो चुकी है. बताया जा रहा है कि दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मामलों में शराब कारोबारी पर कार्रवाई की गई है.
वहीं ऐश्वर्या किंगडम में आरके गुप्ता और उरला के लविस्ता में स्टील एंड पावर फैक्टी कारोबारी रामदास अग्रवाल उनके पुत्र सुनील व अनिल के यहां इनकम टैक्स की टीम ने एक साथ छापा मारा है. इसके अलावा रायगढ़ में नटवर रतेरिया व CA अनिल अग्रवाल और खरसिया में कारोबारी मुकेश अग्रवाल के ठिकानों पर कार्रवाई जारी है. इसके अलावा नटवर रतेरिया रायगढ़ और मुकेश अग्रवाल खरसिया के यहां भी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की कार्रवाई जारी है.
- राजनांदगांव: आत्महत्या से पहले आरक्षक ने हाथ में लिख दिया ये राज…अधिकारियों
- दिल्ली चुनाव से पहले आप पार्टी में फूट, नेताओं का पलायन जारी
- राजधानी में घने कोहरे का येलो अलर्ट, एक्यूआई 400 के पार
- जडेजा की प्रेस कांफ्रेंस में भारतीय और ऑस्ट्रेलियाई पत्रकारों के बीच टकराव
- राजनांदगांव में पुलिस भर्ती घोटाला: आरक्षक ने की आत्महत्या