रायपुर : बीते कुछ समय से छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमिटी में अंतर कलाह दिखाई दे रही है। बीते एक हफ्ते से चला आ रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा हैप्रदेश प्रभारी कुमारी सेलजा ने स्पष्ट कर दिया कि रवि घोष ही प्रभारी महामंत्री होंगे। जिसके बाद विवाद और गर्माता नज़र आ रहा है। बता दे की शुरुआत 20 जून को पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने नवीन नियुक्ति का आदेश जारी किया था। जिसमे \रवि घोष और अमरजीत चावला को प्रभारी महामंत्री पद से हटाकर अरुण सिसोदिया को प्रभारी महामंत्री बना दिया। इतना ही नहीं उन्होंने अमरजीत चावला को रायपुर और रवि घोष को बस्तर का प्रभार सौंप दिया। जिसके बाद दूसरे ही दिन प्रदेश प्रभारी को इस आदेश को निरस्त करना पड़ा लेकिन पीसीसी चीफ अपने स्टैंड पर कायम रहे…उन्होंने पदाधिकारियों के सूची के अनुसार ही काम करने की बात कही। कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी कुमारी सेलजा ने स्पष्ट कर दिया कि रवि घोष ही प्रभारी महामंत्री होंगे।
आज इसी मामले पर प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने मोहन मरकाम के सामने ही साफ कर दिया कि रवि घोष ही प्रभारी महामंत्री होंगे। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि पीसीसी में संयुक्त महामंत्री और सचिवों की और भी नियुक्तियां होंगी।