रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 16 अक्टूबर से खेल और रोमांच की रंगीनियों से सराबोर हो गई है, जब 27वां अखिल भारतीय वन खेलकूद महोत्सव कोटा स्थित स्वामी विवेकानंद स्टेडियम में शुरू हुआ। सभी खिलाड़ी अपने खेल हुनर दिखाने में पूरे जोश और जुनून से लगे हुए है, इस बीच एक महिला खिलाड़ी का खास पल वायरल हुआ, जिसमें महिला खिलाड़ी भावुक नजर आई और उन्होंने खेल मैदान को झुक कर नमन किया। यह ख़ास पल ने मैदान के सभी लोगों को आकर्षित किया और महिला के खेल के समर्पण की सरहाना की.
बता दें,महोत्सव में 29 राज्यों और 10 केंद्रशासित प्रदेशों से आए 2,331 पुरुष और 585 महिला खिलाड़ी अपना हुनर दिखाने के लिए तैयार हैं। शुभारंभ के दिन खिलाड़ियों का आकर्षक मार्चपास्ट और स्थानीय कलाकारों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम ने स्टेडियम को एक नए रंग में रंग दिया।
इस महोत्सव के शुभारंभ में 16 अक्टूबर को जब मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मुख्य अतिथि के रूप में मंच पर आए, तो पूरा स्टेडियम तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा था। उनके साथ उपमुख्यमंत्री अरुण साव, वन मंत्री केदार कश्यप, और खेल मंत्री टंकराम वर्मा जैसे गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति ने इस कार्यक्रम को और गरिमामयी बना दिया। लेकिन सबकी नजरें तब ठहर गईं जब भारतीय टी-ट्वेंटी क्रिकेट टीम के करिश्माई कप्तान सूर्यकुमार यादव भी इस मौके पर पहुंचे।
इस पाँच दिवसीय महोत्सव के समापन का इंतजार अब सबको है, जब 20 अक्टूबर को राज्यपाल रमेन डेका की उपस्थिति में विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा। वहीं, एक खास बात जो इस महोत्सव की चर्चा में है, वह एक महिला खिलाड़ी का वायरल होता वीडियो है, जिसमें वह खेल के प्रति अपनी अगाध श्रद्धा और समर्पण का अनूठा प्रदर्शन करते हुए खेल को नमन करती नजर आ रही है। खिलाड़ियों का यह समर्पण इस महोत्सव को एक नई ऊंचाई पर ले जा रहा है, जहां खेल सिर्फ प्रतिस्पर्धा नहीं, बल्कि एक आराधना बनकर उभर रहा है।