न्यूज़ डेस्क : छत्तीसगढ़ में चुनावी साल चल रहा है। इसी बीच बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आज बीजेपी मुख्यालय में होगी। आपको बता दे की इसी साल नवंबर-दिसंबर मे होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारियां को मद्देनजर रखते हुए भाजपा की केंद्रीय चुनाव समित की बैठक आज शाम को पार्टी मुख्यालय में बुलाई गई है। जानकारी के मुताबिक इस बैठक में पार्टी की रणनीति और उम्मीदवारों के नामों पर विचार हो सकता है।
बता दें कि शाम 6 बजे होने वाली इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत प्रदेश के चुनाव प्रभारी ओम माथुर, प्रदेश के सह प्रभारी नितिन नबीन, प्रदेश अध्यक्षअरुण साव और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह शामिल होंगे। बैठक में छत्तीसगढ़ के प्रत्याशियों के नाम को लेकर चर्चा होगी। बैठक के बाद छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी की दूसरी सूची जारी होगी।