राष्ट्रबड़ी खबरें

IMD ने जारी किया अलर्ट: छत्तीसगढ़, ओडिशा, झारखंड और मध्यप्रदेश में तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना..

There is a possibility of rain with strong winds in Chhattisgarh, Odisha, Jharkhand and Madhya Pradesh…

रायपुर: पूरे उत्तर भारत में ठंड की विदाई हो चुकी है और गर्मी ने दस्तक दे दी है। हालांकि वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते देश के कई प्रदेशों में गरज-चमक के साथ बारिश और ओलावृष्टि देखने को मिल रही है. मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि 19 से 20 मार्च तक छत्तीसगढ़, ओडिशा, विदर्भ, झारखंड और मध्यप्रदेश में तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है.

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, एक ट्रफ रेखा विदर्भ से उत्तरी केरल तक मराठवाड़ा और कर्नाटक होते हुए गुजर रही है. वहीं एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ को पश्चिमी हवाओं में एक गर्त के रूप में समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर, लगभग 68 डिग्री पूर्व देशांतर के साथ 30 डिग्री उत्तर अक्षांश के उत्तर में देखा जाता है. इसके अलावा 20 मार्च की रात से एक और पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित करने की संभावना है. इसके कारण बारिश की स्थिति बनी है।

दिल्ली में इस पूरे हफ्ते आसमान साफ रहेगा. हालांकि बीच-बीच में आंशिक रूप से बादल भी छाए रहेंगे. मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में बारिश होने के कोई आसार नहीं है. IMD के अनुसार, इस पूरे सप्ताह दिल्ली का अधिकतम तापमान 32 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. वहीं न्यूनतम तापमान 13 से 15 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के अनुसार, आगामी 24 घंटों के दौरान 19 से 21 मार्च के बीच गंगीय पश्चिम बंगाल में गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. 19 मार्च को ओलावृष्टि की संभावना है. वहीं 18 से 20 मार्च के बीच छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा, विदर्भ और पूर्वी मध्य प्रदेश में गरज, चमक और तेज हवाओं (30 से 40 किमी प्रति घंटे) के साथ काफी व्यापक हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

aamaadmi.in

15 जिलों के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट, गरज चमक की भी चेतावनी

छत्तीसगढ़ में पिछले दो दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आ रहा है। वहीं आज मौसम विभाग ने बारिश को लेकर दो अलग-अलग ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जिसमें अगले 3 घंटे के लिए 6 जिलों और 24 घंटे के लिए 9 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में तेज हवाएं के साथ ओलावृष्टि हो सकती है। इसके साथ ही कई इलाकों में गरज चमक के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है। कोरबा और सूरजपुर जिले की बात करें तो यहां भी तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई।

कई गांवों में बारिश के साथ जमकर ओले भी गिरे

वहीं किसानों को बारिश के कारण भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है। इस ओलावृष्टि ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। वहीं जिले के कई ​इलाकों में ब्लैक आउट की आशंका भी जताई जा रही है। वहीं पेंड्रा जिले की बात करें तो मरवाही में भी आज फिर मौसम का मिजाज बदला है।

मरवाही इलाके में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई साथ ही जमकर ओले गिरे इस बारिश ने एक ओर लोगों को गर्मी से राहत तो दी लेकिन किसानों के लिए मुसीबत एक बार फिर खड़ी कर दी है।

यहां आम का फसल, सब्जी फसल सहित अन्य फसल को ले कर किसान चिंतित है। ओले गिरने से किसानो के फसलों को अधिक नुकसान होने की आशंका है। हालांकि पेंड्रा गौरेला शहरी क्षेत्र में दोपहर तक मौसम साफ रहा लेकिन मरवाही के कई गांवों में बारिश के साथ जमकर ओले भी गिरे.

join whatsapp channel

delhi news today | cm delhi news | aap party delhi news | bjp party delhi news | congress party delhi news | air quality index delhi news | ani delhi news | ians delhi news today | PTI delhi news | delhi news crime | arvind kejariwal news | delhi news english | chhattisgarh news today | chhattisgarh news accident | chhattisgarh news aaj ki taaja khabar | aaj ka chhattisgarh news | aaj ki chhattisgarh news | bjp party chhattisgarh news | chhattisgarh news raipur | vishnudev say news chhattisgarh | chhattisgarh news channel samachar | छत्तीसगढ़ न्यूज़ चैनल | cg chhattisgarh news | congress chhattisgarh news | daily chhattisgarh news | dpr chhattisgarh news | digital chhattisgarh news | chhattisgarh news english | chhattisgarh news epaper | chhattisgarh news election | chhattisgarh news ed


aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button
भारत सरकार मेटा को भेजेगी नोटिस BPSC ने खान सर को भेजा लीगल नोटिस प्रेमानंद महाराज से मिलने पहुंचे विराट अनुष्का इमरजेंसी’ को डायरेक्ट कर पछताईं Kangana