बड़ी खबरेंराष्ट्र

कॉल रिकॉर्डिंग किया तो अब होगी सजा,जाने क्या है ? Article 21 के तहत नियम

Call Recording Punishment: हर दिन हम कॉल पर बहुत से लोगों से बात करते हैं। किससे आखिर क्या बात हुई है। अक्सर हमको ये याद नहीं रह पाता।

Call Recording Punishment: हर दिन हम कॉल पर बहुत से लोगों से बात करते हैं। किससे आखिर क्या बात हुई है। अक्सर हमको ये याद नहीं रह पाता। काम के सिलसिले में कुछ लोग बातें करते हैं, तब वे लोग उसे रिकॉर्ड करके रख लेना चाहते हैं, ताकी जो काम काज की बातचीत हो वो याद रख सकें।

बातचीत के दौरान कई लोग कॉल रिकॉर्ड करके रखते हैं। अपने फोन में ऐसे लोग कॉल रिकॉर्ड के ऑप्शन को ऑन रखते हैं। ताकि जब जरूरत हो बाद में इसे दोबारा सुन सकें।

कॉल रिकॉर्डिंग करना है मौलिक अधिकारों का उल्लंघन’

ऐसा करने वाले अधिकतर लोगो को ये पता नही होता है की किसी का कॉल बिना उसके परमिशन के रिकॉर्ड करना यह अपराध है।ऐसा करने से पहले आपको उससे इसके लिए इजाजत लेनी होती है।

किसी की मर्जी के बगैर उसके कॉल को रिकॉर्ड करना। मौलिक अधिकारों के उल्लंघन की श्रेणी में होता है। ऐसे मामलों होते है तो आप इसकी शिकायत भी दायर करा सकते हैं।

aamaadmi.in

निजता का अधिकार Article 21 क्या कहता है ?

भारतीय नागरिकों को संविधान से कुछ मौलिक अधिकार प्राप्त हैं। इनमें से निजता का अधिकार भी अब मौलिक अधिकार है।

किसी के कॉल रिकॉर्ड बिना उसकी इजाजत के करना भारतीय संविधान के आर्टिकल 21 (Article 21) के तहत निजता के अधिकार का उल्लंघन होता है।

इस तरह के मामले में शिकायत करने पर उस व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी करी जा सकती है।साथ ही उसे जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है।

join whatsapp channel
aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button
पृथ्वी शॉ ने आलोचकों को दिया जवाब गोविंद नामदेव और शिवांगी वर्मा की वायरल तस्वीर सुहागरात पर दुल्हन की अजीब मांग आर अश्विन ने लिया संन्यास