जम्मू . रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पड़ोसी देश पाकिस्तान पर करारा हमला बोला. जम्मू में नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल को संबोधित करते हुए उन्होंने देश की सुरक्षा के लिए उठाए गए कदमों को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत अब पहले जैसा नहीं है और वह अपनी सीमाओं की रक्षा के लिए उचित सैन्य कार्रवाई करने में कोई संकोच नहीं करेगा.”
रक्षा मंत्री ने जम्मू विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय सुरक्षा विषय पर आयोजित सम्मेलन को संबोधित करतेे हुए कहा, भारत ने आतंकवाद के मुद्दे पर दुनिया की सोच बदली है. भारत ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस बात का अहसास कराया है कि आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति का क्या मतलब है.
सर्जिकल स्ट्राइक का फैसला 10 मिनट में लिया राजनाथ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने सर्जिकल स्ट्राइक का फैसला केवल 10 मिनट में ले लिया था. यह उनके दृढ़-संकल्प को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि देश के सुरक्षाबलों ने न केवल सीमा के इस ओर आतंकवादियों को ढेर किया, बल्कि उनके ठिकानों को ध्वस्त करने के लिए सीमा के उस पार भी गए.
चीन के साथ बातचीत जारी चीन के साथ सीमा मुद्दे पर राजनाथ ने कहा, इस मसले को सुलझाने के लिए चीन के साथ सैन्य और राजनयिक स्तर पर वार्ता जारी है. वर्ष 2020 में पूर्वी लद्दाख में पैदा हुए विवाद का कारण यह था कि चीनी सेना ने प्रोटोकॉल की अनदेखी की थी. चीनी सेना ने एकतरफा तरीके से एलएसी पर बदलाव करने की कोशिश की, जिसे विफल कर दिया गया.