नई दिल्ली. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को केजरीवाल मामले में कड़ी प्रतिक्रिया दी. एक समाचार चैनल की ओर से पूछे गए सवाल के जवाब में शाह ने कहा कि केजरीवाल को राहत नहीं मिली है. उन्हें दो जून को दोबारा जेल जाना पड़ेगा.
उन्होंने यह भी कहा कि जब केजरीवाल चुनाव प्रचार के लिए उतरेंगे तो लोगों को शराब घोटाला भी याद आएगा. इसलिए आम आदमी पार्टी को ज्यादा खुश होने की जरूरत नहीं है.
जमानत मिलने का मतलब अपराध मुक्त नहीं दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि कोर्ट से बेल या जमानत मिलने का यह मतलब नहीं है कि अरविंद केजरीवाल अपराध मुक्त हो गए हैं. उन्हें चुनाव प्रचार करने के लिए अनुमति मिली है. उसके बाद फिर वही पर जाना है. हर कोई जानता है कि शराब नीति के नाम पर घोटाला हुआ.