नई दिल्ली : कांग्रेस से इस्तीफा देने वालीं राधिका खेड़ा (Radhika Kheda) ने नई दिल्ली में पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. राधिका ने आरोप लगाया कि उसके साथ बंद कमरे में बदतमीजी हुई, लेकिन उनकी मदद के लिए कोई आगे नहीं आया. उन्होंने राहुल गांधी से लेकर प्रियंका गांधी सभी से मदद की गुहार लगाई थी. हालांकि, राधिका का कहना है कि वह कानूनी लड़ाई लड़ेंगी और आरोपियों को सजा दिलाएंगी.
“मुझसे लगातार बदसलूकी की गई”
“मेरी लड़ाई जारी रहेगी…”
राधिका ने बताया घटना की जानकारी उन्होंने लगभग सभी बड़े कांग्रेसी नेताओं को दी, लेकिन किसी ने मदद का हाथ नहीं बढ़ाया. उन्होंने बताया, “इस घटना के बारे में मैंने सचिन पायलट, भूपेश बघेल, जयराम रमेश, पवन खेड़ा को भी बताया. भूपेश बघेल के कहने पर मुझे कहा गया कि तुम छतीसगढ़ छोड़ दो. राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, प्रियंका गांधी सबको मैसेज भेजा पर कोई जवाब नहीं आया. ट्वीट किया, तब जयराम रमेश का कॉल आया. मैंने पहले भी कई बार ऐसी बात सुनी थी. कई महिलाओं ने भी शिकायत की थी. कांग्रेस पार्टी ने हर ऐसे मुद्दे को दबा दिया. प्रियंका गांधी से लगातार समय मांगा पर नहीं मिला. महिला के साथ अन्याय होता है, तो पार्टी से निकाल दिया जाता है… लेकिन मेरी लड़ाई जारी रहेगी.”