महाराष्ट्र चुनाव में शिवसेना-यूबीटी नेता अरविंद सावंत ने शिवसेना की उम्मीदवार शाइना एनसी के लिए “इंपोर्टेड माल” शब्द का इस्तेमाल किया, जिस पर शाइना ने नाराजगी जताई है। उन्होंने सोशल मीडिया पर इस टिप्पणी के खिलाफ कड़ा जवाब देते हुए लिखा, “महिला हूं, माल नहीं।”
शाइना एनसी पहले बीजेपी में थीं, लेकिन चुनाव से पहले उन्होंने शिवसेना (एकनाथ शिंदे की पार्टी) जॉइन कर ली। इसी पर सावंत ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उनकी पार्टी में “इंपोर्टेड माल नहीं चलता, केवल ओरिजिनल माल चलता है।”
इस टिप्पणी पर शाइना एनसी ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अरविंद सावंत और उनकी पार्टी की सोच महिलाओं के प्रति अपमानजनक है। उन्होंने सवाल किया, “क्या वे सोचते हैं कि मुम्बादेवी की हर महिला माल है?” शाइना ने आगे कहा कि सावंत की इस टिप्पणी से उनकी और उनकी पार्टी की महिलाओं के प्रति सोच का पता चलता है।
शाइना ने समाचार एजेंसी पीटीआई को दिए बयान में बताया कि 2014 और 2019 में उन्होंने अरविंद सावंत के लिए प्रचार किया था। मगर अब उन्हें निराशा हुई है कि सावंत महिलाओं के प्रति ऐसी भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं। 20 नवंबर को मुम्बादेवी विधानसभा सीट पर होने वाले चुनाव में शाइना एनसी एकनाथ शिंदे की शिवसेना से चुनाव लड़ रही हैं।