अपराधराजस्थानराष्ट्र

पत्नी का गला काट आत्मसमर्पण करने थाना पहुंचा पति, पुलिस हैरान

Rajasthan News: राजस्थान के हनुमानगढ़ में एक शख्स के द्वारा धारदार हथियार से अपनी पत्नी की हत्या करने का मामला सामने आया है,लेकिन जब हत्या करने बाद वह पुलिस के पास आत्मसमपर्ण करने पहुंचा तो ,पुलिस को उसकी बात पर यकीन ही नहीं हुआ… फिर उस शख्स के बताए अनुसार जब वे मौके पर जांच करने पहुंचे तो घटना सच निकली…

हनुमानगढ़ जंक्शन के सुरेशीया कॉलोनी के वार्ड नंबर 56 में पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. उसने पहले पत्नी का गला धारदार हथियार से काट दिया. फिर खुद ही पुलिस स्टेशन पहुंच गया. वहां जाकर उसने थानेदार के सामने अपना अपराध स्वीकार किया और कहा कि मैंने ही अपनी पत्नी की हत्या की है.

जंक्शन थाना प्रभारी सतपाल बिश्नोई ने बताया कि रमेश नाम का एक शख्स थाने पहुंचा था. जिसने कहा कि उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है. जिसके बाद उसके कहे अनुसार मामले की जांच करने पुलिस बल मौके पर पहुंची. वहां पाया की एक चारपाई पर महिला का शव खून से लथपथ पड़ा हुआ था।

पति को था पत्नी पर शक

थाना प्रभारी के मुताबिक मृतका के मायके वालों की तरफ से कहा गया है कि अक्सर उनकी बेटी एकता का उसके पति रमेश से विवाद होता रहता था. क्योंकि उसका पति उस पर शक करता था. इसी कारण से उसने धारदार हथियार से रात के दौरान उसकी बेरहमी से हत्या कर डाली. रमेश घड़साना का निवासी है जो की हनुमानगढ़ जंक्शन की सुरेशीया कॉलोनी के वार्ड नंबर 56 में किराए के मकान में रहता था.

aamaadmi.in

सोए हुए थे बच्चे, मां की हो गई थी मौत..

मृत हुई महिला के तीन बच्चे हैं. जिनमे दो बेटे और एक बेटी है. सभी की उम्र 7 से 10 साल के लगभग है. जिस समय ये दर्दनाक घटना हुई सभी बच्चे सो रहे थे. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी को जगाया. मृत महिला एकता के परिजन घर शोक में है।

join whatsapp channel
aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button
यूट्यूबर अरमान मलिक पर युवक को पीटने का लगा आरोप तिलक वर्मा ने ICC टी20 रैंकिंग में मचाया तहलका चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर ICC ने दिया Pak को झटका सूर्या की कांगुआ का कहर, करेगी छप्परफाड़ कमाई