रायपुर. राजधानी रायपुर के श्री मेडिशाईन के नाम बड़ी उपलब्धि दर्ज हो गयी है. अब यहां मरीजों को किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा मिल सकेगी. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने एनओसी दे दी है. डायरेक्टर ऑफ हेल्थ सर्विसेज छत्तीसगढ़ ने इस बाबत अस्पताल प्रबंधन को पत्र जारी कर दिया है. अभी प्रारंभिक तौर पर किडनी ट्रांसप्लांट की ये सुविधा अस्पताल को पांच साल के लिए दी गयी है.
श्री मेडिशाईन अस्पताल में प्रदेश सर्वश्रेष्ठ अस्पतालों में से एक है. यहां हर तरह की जांच और इलाज की सुविधा उपलब्ध है. रायपुर के राजेंद्र नगर में स्थित इस अस्पताल में विशेषज्ञ डाक्टर्स की बड़ी टीम है.
अस्पताल में घुटने के ट्रांसप्लांट से लेकर किडनी ट्रांसप्लांट तक की सुविधा है.