न्यूज़ डेस्क ; सबसे बड़ी ख़बर सामने आ रही है। जहाँ उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। स्कूल बस और कार की टक्कर हो गई। इस हादसे में छह लोगों की मौत और दो लोगोँ के घायल होने की ख़बर सामने आई है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर हुआ जिसका एक वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से स्कूल बस का ड्राइवर तेज रफ्तार में रॉन्ग साइड से बस को ला रहा है तभी सामने से आ रही कार से उसकी टक्कर हो जाती है। कार और बस की टक्कर इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। इसके साथ ही शव कार में फंस गए। गैस कटर से गाड़ी को काटकर शवों को निकाला गया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गाजियाबाद में सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुःख प्रकट किया है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
#WATCH उत्तर प्रदेश: गाजियाबाद में एक स्कूल बस और कार की आपस में टक्कर हुई, हादसे में 6 लोगों की मौके पर मृत्यु हो गई।
(वीडियो सीसीटीवी का है) https://t.co/AJmKJhYzTw pic.twitter.com/7dEHQ4L9Y9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 11, 2023