न्यूज़ डेस्क : जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। सोमवार को दो गुटों में टकराव के बाद पथराव और आगजनी की खबर है। उपद्रवियों ने कई गाड़ियों को भी आग के हवाले कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार विश्व हिंदू परिषद, मातृ शक्ति दुर्गा वाहिनी और बजरंग दल द्वारा निकाली गई ब्रजमंडल 84 कोस शोभा यात्रा के दौरान जमकर हंगामा हुआ। बता दे की हरियाणा के मेवात जिले के नूंह में यह घटना घटित हुई है। बताया जा रहा है कि नूंह-मेवात में हुई हिंसा में 24 ज्यादा लोग घायल हो गए। वहीं, दो होमगार्ड समेत तीन लोगों की मौत की खबर है।
नूंह-मेवात में हुई हिंसा ने धीरे-धारे आसपास के जिलों को भी अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है। गुरुग्राम, फरीदाबाद और रेवाड़ी में भी हालात सही नहीं हैं। जहां नूंह में कर्फ्यू लगा दिया गया है, वहीं बाकि तीनों जिलों में धारा 144 लागू है। वहीं दिल्ली, राजस्थान भी अलर्ट मोड पर हैं। गुरुग्राम के बाद फरीदाबाद के सभी स्कूल-कॉलेज और शिक्षण संस्थान बंद रखने का आदेश दिया गया है। सोशल मीडिया पर लगातार नजर रखी जा रहा है।