Delhi के कई इलाकों में सोमवार सुबह बारिश खूब बरसा, जिस कारण से जलभराव और यातायात जाम जैसे हालात बन गए। हालांकि, गर्मी और उमस से इस बारिश ने राहत जरूर दिलाई। इस बीच, सिविल लाइंस में जलभराव की भी खबर है। साथ ही राष्ट्रीय राजधानी के जनपथ में भी भारी बारिश हुई।
आईएमडी के मुताबिक Delhi और Noida में 17 जुलाई तक हल्की बारिश जारी रहने वाली है । आने वाले दिनों में बारिश के चलते यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने की उम्मीद जताई गई है, अधिकारियों ने जिस कारण से नदी के किनारे बसे नोएडा के गांवों के निवासियों को अलर्ट जारी कर दिया है। इन गांवों में पिछले साल मानसून के मौसम में भयंकर रूप से बाढ़ आई थी, इससे दिल्ली और नोएडा दोनों के निवासियों को काफी दिक्कतें आई थी।