Haryana Elections result: हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं और कुरुक्षेत्र की लाडवा सीट ने सभी की नजरें खींच ली थीं। यह सीट इसलिए भी खास थी क्योंकि यहां से बीजेपी के नेता और कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी चुनाव मैदान में थे। उनके सामने कांग्रेस के मजबूत उम्मीदवार और मौजूदा विधायक मेवा सिंह थे, जिनके बीच मुकाबला वाकई कड़ा रहा।
Haryana Elections result: पिछले चुनाव में इस सीट से कांग्रेस के मेवा सिंह विजयी रहे थे, जबकि बीजेपी के पवन सैनी हार गए थे, और जीत-हार का अंतर करीब 12 हजार वोटों का था। उस समय मेवा सिंह को 57,665 वोट मिले थे, जबकि पवन सैनी ने 45 हजार से ज्यादा मत हासिल किए थे।
इस बार नायब सिंह सैनी ने बाजी पलटते हुए लाडवा सीट पर विजय पताका फहराई है। उन्होंने कांग्रेस के दिग्गज नेता मेवा सिंह को हराकर अपनी ताकत दिखाई और एक बार फिर बीजेपी की सरकार बनाने की राह प्रशस्त की। इस जीत ने बीजेपी के हौसले बुलंद कर दिए हैं और प्रदेश की राजनीति में एक नया अध्याय लिखा जा रहा है।