Hamare Baarah Controversy: सुप्रीम कोर्ट ने अपना सुप्रीम फैसला सुनाते हुए फिल्म ‘हमारे बारह’ पर एक बड़ा फैसला सुनाया है। विवादों में छाई इस फिल्म के मेकर्स की परेशानी काफी बढ़ गई हैं क्योंकि सुप्रीम कोर्ट के द्वारा फिलहाल फिल्म के रिलीज पर रोक लगा दी गई है।
इससे पहले मेकर्स द्वारा इस फिल्म के 2 डायलॉग को हटाने पर बॉम्बे हाई कोर्ट ने सहमति जताते हुए इसकी रिलीज की परमिशन दे दी थी। कोर्ट के इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई थी। याचिकाकर्ता ने इसपर आरोप लगाया है कि भारत में ये फिल्म इस्लाम के विरुद्ध नफरत फैलाएगी और यह शादीशुदा मुस्लिम महिलाओं के लिए भी बेहद आपत्तिजनक है।
सुप्रीम कोर्ट का इस मामले पर बयान
Hamare Baarah Controversy: दिग्गज एक्टर अन्नू कपूर की फिल्म ‘हमारे बारह’ की रिलीज पर सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल तो रोक लगा दी है। सुप्रीम कोर्ट ने साथ ही कहा कि बॉम्बे हाई कोर्ट के द्वारा जब तक मामले की सुनवाई और इसका निपटारा नहीं हो जाता, तब तक यह फिल्म रिलीज नहीं की जाएगी। सुप्रीम कोर्ट के जजों ने सुनवाई के दौरान कहा, “हमने सुबह फिल्म का टीजर देखा और यह बेहद आपत्तिजनक है।”
बात दें कि ‘हमारे बारह’ फिल्म पहले 7 जून और फिर 14 जून को रिलीज की जानी थी।