अमृतसर की मशहूर मिठाई की दुकान कान्हा स्वीट को लेकर एक विवाद खड़ा हो गया है। दरअसल, यहां पर एक ग्राहक ने स्वीट शॉप से चमचम खरीदी थी, उसमे फंगस लगी हुई पाई गई।ग्राहक महिला ने इसका एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
जानकारी के मुताबिक अमृतसर के लॉरेंस रोड स्थित कान्हा स्वीट्स से एक महिला ने अपने बच्चे के लिए मिठाई खरीदी थी उस महिला का कहना है कि दुकानदार से उसने मोती चूर के लड्डू के साथ चमचम की खरीदी की थी, जो की अक्सर उसी दुकान से ही मिठाई खरीदती है। मिठाई खरीदकर घर पहुंचने के बाद जैसे ही उसकी नजर पड़ी की चमचम में फंगस लगी हुई है, तो उसने फ़ौरन दुकानदार को फोन किया, जिस पर उसने दुकान पर पहुंचकर बात करने के लिए कहा।
दुकान पर महिला जब वह मिठाई लेकर पहुंची तो दुकानदार की ओर से कहा गया की गर्मी अधिक होने की वजह से ग्राहक द्वारा मिठाई को फ्रिज में ना रखने के कारण से ये घटना हुई है, साथ ही दुकानदार ने महिला से इसके लिए माफी भी मांगी। वहीं गुस्साए कुछ ग्राहकों ने कहा की उक्त घटना की शिकायत सेहत विभाग से की जाएगी।