खेलराष्ट्र

बचपन में ही Gukesh ने कर दी थी वर्ल्ड चैंपियन बनने की बड़ी भविष्यवाणी, देखें Video

Gukesh Old Viral Video: गुकेश ने जो सपना देखा, वो सच कर दिखाया। 18 साल की उम्र में यह भारतीय शतरंज खिलाड़ी दुनिया का नया बादशाह बन गया है। उन्होंने चीन के दिग्गज डिंग लिरेन को हराकर इतिहास रच दिया। गुकेश अब विश्वनाथन आनंद के बाद शतरंज के सबसे बड़े खिताब को जीतने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं। खास बात यह है कि 2013 के बाद पहली बार कोई भारतीय इस मुकाम पर पहुंचा है।

Gukesh Old Viral Video: पुराना सपना, नई उपलब्धि

गुकेश का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 2017 के इस वीडियो में 12 साल के गुकेश से पूछा गया, “आप बड़े होकर क्या बनना चाहेंगे?” उन्होंने जवाब दिया, “मैं सबसे युवा वर्ल्ड चेस चैंपियन बनना चाहता हूं।” और आज, उन्होंने ये सपना हकीकत में बदल दिया।

जीत के बाद की भावनाएं

गुकेश ने अपनी जीत पर कहा, “मैं बस अपना सपना जी रहा हूं। मैं पिछले 10 साल से इस पल का इंतजार कर रहा था। यह पल मेरी मेहनत और लगन का नतीजा है।” उन्होंने आगे कहा, “मैंने छह-सात साल की उम्र से ही इस खिताब का सपना देखा था। भगवान का शुक्रिया अदा करता हूं कि उन्होंने मुझे ये मौका दिया।”

 

aamaadmi.in
View this post on Instagram

 

A post shared by ChessBase India (@chessbaseindia)

शुरुआत कहाँ से हुई?

गुकेश के शतरंज के सफर की प्रेरणा 2013 में मिली, जब उन्होंने चेन्नई में विश्वनाथन आनंद और मैग्नस कार्लसन के बीच वर्ल्ड चैंपियनशिप देखी। उस पल उन्होंने ठान लिया कि एक दिन भारतीय तिरंगे को ग्लास रूम में लेकर बैठेंगे। उन्होंने कहा, “जब मैग्नस ने खिताब जीता, तब मैंने सोचा कि मैं वो शख्स बनूंगा जो भारत के लिए यह खिताब वापस लाएगा।”

गुकेश की यह सफलता न केवल उनकी मेहनत का नतीजा है, बल्कि यह भारत के लिए गर्व का क्षण भी है। उनका सफर हर युवा के लिए प्रेरणा है, जो अपने सपनों को पूरा करना चाहता है।

join whatsapp channel
aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
पवन कल्याण ने अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी को सही ठहराया Virat पर ऑस्ट्रेलिया मीडिया का गंदा काम विराट ने किया सिंगर राहुल वैद्य को ब्लॉक पीवी सिंधु की शादी