राजस्थानराष्ट्र

Holidays in August: राजस्थान में सरकारी कर्मचारियों की हो गई बल्ले बल्ले,अगस्त में सिर्फ 18 दिन करने होंगे काम..

Holidays in August: राजस्थान के सभी सरकारी कर्मचारियों के लिए अगस्त का महीना किसी उपहार की तरह होने वाला है.

Holidays in August: राजस्थान के सभी सरकारी कर्मचारियों के लिए अगस्त का महीना किसी उपहार की तरह होने वाला है. क्योंकि इस महीने में कई त्योहार एक साथ दस्तक देने जा रहे हैं, ऐसे में उनको 31 दिनों में से 18 दिन ही काम करने के लिए दफ्तर आना पड़ेगा. बाकी 13 दिन घर पर ही या फिर कही घूमने-फिरने का मजा ले सकते हैं।

अगस्त महीने में स्वतंत्रता दिवस, राखी, जन्माष्टमी समेत कई प्रमुख त्योहार आने वाले हैं, जिन पर सरकारी कर्मचारियों के लिए छुट्टियां हैं. साथ ही विश्व आदिवासी दिवस का राजपत्रित अवकाश भी रहने वाला है.ऐसे ही शनिवार और रविवार को मिला दें तो नौ छुट्टियों को मिलाकर पूरे महीने में 13 दिन की बड़ी छुट्टी मिलने वाली है।

ये है मिलने वाली छुट्टियों की तिथि

पहले तो 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस है. 10 अगस्त को शनिवार और 11 अगस्त को रविवार है. इस प्रकार से एक ही साथ में तीन दिन की छुट्टी मिलेगी.

15 अगस्त को झंडा फहराने के पश्चात सरकारी कर्मचारियों को छुट्टी मिल जाती है. लेकिन इस बार 16 को यदि आप छुट्टी लेते हैं, तो एक साथ चार दिन का कही बाहर घूमकर आने का प्लान बना सकते है. जिसके बाद 17 अगस्त को शनिवार और फिर 18 अगस्त को रविवार की छुट्टी है. 19 को रक्षाबंधन के अवसर पर सरकारी छुट्टी रहेगी. ऐसे में आप तरह आप एक साथ 5 दिन के टूर प्लान कर खूब लुत्फ उठा सकते, हैं. 24-25 अगस्त को फिर शनिवा- रविवार और 26 को है कृष्ण जन्माष्टमी की छुट्टी .हालांकि शिक्षा विभाग की माने तो स्कूल शनिवार को खुलेंगे.अन्य कार्यालयों को अपने राजपत्र के अनुसार छुट्टियां मिलेंगी.

aamaadmi.in
join whatsapp channel
aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button
विराट ने किया सिंगर राहुल वैद्य को ब्लॉक पीवी सिंधु की शादी पृथ्वी शॉ ने आलोचकों को दिया जवाब गोविंद नामदेव और शिवांगी वर्मा की वायरल तस्वीर