दुनियाबड़ी खबरेंराष्ट्र

भारत में Gemini AI app को गूगल ने किया लॉन्च,मिलेंगे ये खास फीचर्स…

Gemini AI app lunched in India: गूगल की तरफ से एक नए मोबाइल ऐप Gemini AI को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी के सीईओ

Gemini AI app lunched in India: गूगल की तरफ से एक नए मोबाइल ऐप Gemini AI को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी के सीईओ सुंदर पिचाई ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी है…

भारत में Gemini AI app हुआ लॉन्च

अपने बार्ड एआई चैटबॉट को भारत में Google ने फरवरी में री-ब्रांड किया था। अब गूगल ने इसी सिलसिले में Google Gemini के नाम से अपन एक अलग ऐप लॉन्च कर दिया है।

हालांकि इस मोबाइल ऐप के उपयोग लिए भारतीय यूजर्स को अभी थोड़ा इंतजार करना पड़ा है। लगभग 4 महीने बाद गूगल इसे स्टैंडअलोन ऐप के तौर पर लॉन्च कर देगा।

इसी खासियत यह है कि चैटबॉट को इस ऐप के जरिए पहले से भी और अधिक आसान और सुविधाजनक बनाया जा सकेगा। 9 भारतीय भाषओं के साथ यह ऐप आता है। जिसमें यूजर्स हिंदी, बंगाली, गुजराती, मराठी, तमिल,कन्नड़, मलयालम, तेलुगु और उर्दू में भी ऑनलाइन सर्च करने की सुविधा होगी।

aamaadmi.in

सुंदर पिचाई का ऐलान

गूगल कंपनी के सीईओ सुदंर पिचाई ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर जेमिनी ऐप के लॉन्च होने की घोषणा की है। सीईओ ने खुशी जाहिर करते हुए पोस्ट में लिखा है कि अपना Gemini AI मोबाइल ऐप आज भारत में लॉन्च कर रहे हैं, जो की 9 भारतीय भाषाओं में उपयोग में लाया जा सकेगा।

ये लोग कर पाएंगे उपयोग

बता दें सभी एंड्रॉइड स्मार्टफोन यूजर इस ऐप का उपयोग कर पाएंगे। मैसेजिंग और गूगल मैसेज ऑन वेब के साथ जेमिनी ऐप को इंटीग्रेट किया जाएगा। ऑनलाइन सर्चिंग के किसी भी काम को यह ऐप आसान बना देगा। इसमें वॉइस सर्च का फीचर भी यूजर्स को मिलने वाला है। डॉक्यूमेंट अपलोड और डेटा एनालिसिस जैसे खास फीचर्स भी साथ ही इसमें मौजूद होंगे।

join whatsapp channel
aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button
पीवी सिंधु की शादी पृथ्वी शॉ ने आलोचकों को दिया जवाब गोविंद नामदेव और शिवांगी वर्मा की वायरल तस्वीर सुहागरात पर दुल्हन की अजीब मांग