यदि आप इस दिवाली या छठ पूजा पर अपने घर जाने की योजना बना रहे हैं, तो आपके लिए एक खुशखबरी है! रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने फेस्टिव सीजन में घर लौटने वाले यात्रियों के लिए बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने जानकारी दी है कि इस साल 108 ट्रेनों में जनरल कोच बढ़ाए गए हैं, जिसमें छठ पूजा और दिवाली स्पेशल ट्रेनों के लिए 12,500 कोच जोड़े गए हैं।
इस वर्ष 2024-25 में अब तक कुल 5,975 ट्रेनों की अधिसूचना जारी की जा चुकी है, जिससे छठ पूजा के दौरान घर जाने वाले लगभग एक करोड़ यात्रियों को सुविधा मिलेगी।
पिछले साल 2023-24 में, फेस्टिव सीजन के दौरान यात्रियों की सुविधाओं के लिए 4,429 स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया गया था। इसके अतिरिक्त, हाल ही में गणपति पूजा और कोंकण के अवसर पर 342 ट्रेनों का संचालन किया गया।
रेल मंत्री ने बताया कि जब प्रधानमंत्री मोदी ने रेलवे इंजीनियर्स पर भरोसा जताया, तब वंदे भारत ट्रेनें बनीं, और अब नई-नई वर्जन जैसे वंदे भारत स्लीपर और नमो भारत ट्रेन भी चल रही हैं। 16 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी ने देश की पहली वंदे मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इससे साफ है कि सरकार यात्रियों की सुविधाओं को प्राथमिकता दे रही है और त्योहारों के दौरान यात्रा को और भी सहज बनाने के लिए प्रयासरत है।