भोपाल: मध्य प्रदेश में जितने भी मेडिकल के क्षेत्र में करियर बनाने वाले स्टूडेंट्स हैं उनके लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। जिसके अनुसार एमपी में अब जल्द ही 10 और नए मेडिकल कॉलेज तैयार किए जाएंगे।
मेडिकल कॉलेज बनाने को लेकर चिकित्सा विभाग की तरफ से टेंडर जारी कर दिया गया है। मिली जानकारी अनुसार प्रदेश में 10 मेडिकल कॉलेज करीब 2 हजार 600 करोड़ की लागत से तैयार किए जाएंगे। जिसमे कटनी, टीकमगढ़, बालाघाट, धार, सीधी, खरगोन, पन्ना, बैतूल, भिंड और मुरैना आदि जिले शामिल है, इन्हे मेडिकल कॉलेज की सौगात मिलेगी।
बता दें कि प्रदेश में अभी फिलहाल 15 मेडिकल कॉलेज संचालित किए जा रहें है। जहां MBBS की 2400 सीटें है। जिसके अंतर्गत भोपाल में AIIMS और गांधी मेडिकल कॉलेज, सागर,ग्वालियर,दतिया, खंडवा, रतलाम, शहडोल, विदिशा, छिंदवाड़ा, शिवपुरी, इंदौर, जबलपुर,सतना और रीवा में ये मेडिकल कॉलेज संचालित की जा रही है। जिसके बाद अब जक 10 नए कॉलेज बन जाएंगे तो इसकी संख्या बढ़कर 25 हो जाएगी।