Moradabad News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के बिलारी के सहसपुर गांव में रहने वाले सोनू की हत्या का मामला सामने आया है। इस हत्या को उसकी प्रेमिका मेहनाज ने अपने भाई सद्दाम और दोस्त रिजवान के साथ मिलकर अंजाम दिया। पुलिस ने गुरुवार को इन तीनों को गिरफ्तार किया और पूछताछ के बाद सोनू का सिर भी बरामद कर लिया।
पुलिस के अनुसार, सोनू 9 सितंबर की शाम एक फोन कॉल पर अपने घर से बाहर गया और फिर वापस नहीं आया। उसकी गुमशुदगी 11 सितंबर को रिपोर्ट की गई। इसी दौरान, पुलिस को रामपुर के सैफनी इलाके के जंगल में एक सिर कटा शव मिला, जिसे सोनू का बताया गया। इसके बाद परिवार ने शव की पहचान की।
सोनू के पिता ने आरोप लगाया कि मेहनाज ने सोनू को गन्ने के खेत में बुलाया और वहां उसके भाई और दोस्त ने मिलकर उसकी हत्या की। पूछताछ में आरोपियों ने इस हत्या को स्वीकार कर लिया। सद्दाम ने बताया कि उसकी बहन मेहनाज ने बिलारी के थांवला गांव स्थित एक कॉलेज से आईटीआई की पढ़ाई की और वहां सोनू से उसकी जान-पहचान हुई। सोनू ने मेहनाज की फोटो खींचकर उसे ब्लैकमेल किया था, जिससे परेशान होकर भाई-बहन ने उसकी हत्या की योजना बनाई।
सद्दाम ने पुलिस को बताया कि उसने अपने दोस्त रिजवान को भी शामिल किया। मेहनाज ने 9 सितंबर की शाम को सोनू को रामपुर के बैरूआ पुल के पास बुलाया। वहां, सद्दाम और रिजवान छिपे हुए थे। सोनू के पहुंचते ही मेहनाज पुल के पास से कच्चे रास्ते से होते हुए उसे गन्ने के खेत में ले गई। पीछे से सद्दाम और रिजवान भी पहुंच गए। तीनों ने मिलकर सोनू को पकड़ लिया। उसके हाथ पैर बांध दिए। रिजवान और मेहनाज ने सोनू के पैरों को दबा लिया और सद्दाम ने छुरी से सोनू का गला काट दिया। शव की पहचान छुपाने के लिए उसके कपड़े उतार दिए गए और उसे निर्वस्त्र छोड़ दिया गया। कपड़े, चप्पल और मोबाइल को लेकर आरोपी चले गए और बाइक को दूर खड़ा कर दिया। सोनू के सिर और हत्या में इस्तेमाल की गई छुरी को प्लास्टिक के थैले में डालकर दो किलोमीटर दूर डंपिंग ग्राउंड में फेंक दिया गया। कपड़ों को पेट्रोल से जला दिया गया। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।