न्यूज़ डेस्क : आज पूरी दुनिया की नजर भारत पर है। नई दिल्ली में G-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन हो रहा है। आज G-20 शिखर सम्मेलन का आरंभ हो चूका है। इसी बीच भारत की अध्यक्षता में अफ्रीकन यूनियन जी-20 का स्थायी सदस्य बनाया गया। पुरे सम्मेलन में खास बात यह देखने को मिली की इस बार पीएम मोदी जहां बैठते है, उस जगह की नेमप्लेट पर दुनिया में आमतौर पर इस्तेमाल होने वाले नाम ‘इंडिया’ की जगह आज वह ‘भारत’ लिखा था। दरअसल राष्ट्रपति की ओर से 9 सितंबर को जी-20 कार्यक्रम के दौरान भारत मंडपम में आयोजित होने वाले डिनर के निमंत्रण पत्र में ‘द प्रेसिडेंट ऑफ भारत’ की ओर से न्योता भेजा गया है। इसी निमंत्रण पत्र पर छपे ‘भारत’ शब्द को लेकर अब सियासत होने लगी है। जिसे लेकर राजनैतिक गलियारों मर सरगर्मी बाद गई है।
278 1 minute read