अपराधरायगढ़

नौकरी लगाने के नाम पर 3 लाख रुपए की ठगी

रायगढ़. नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने रायपुर से गिरतार किया है. यह कार्रवाई जूटमिल पुलिस ने की है. इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जूटमिल के बाजीराव महरापारा में रहने वाले मनोहर दास महंत द्वारा 20 जनवरी 2024 को जूटमिल पुलिस से रूपराज मानिकपुरी के विरूद्ध लिखित शिकायत की.

इसमें बताया कि वर्ष 2021 में उसके परिचित रूपराज मानिकपुरी द्वारा रायपुर मंत्रालय में नौकरी करना और मंत्रियों से अच्छी जान पहचान बताकर 3 लाख में खाद्य विभाग में नौकरी लगा देने की बात बताई थी. नौकरी के प्रलोभन में आकर रूपराज के कहने पर उसके और उसकी पत्नी सरिता मानिकपुरी के खाते में अपने जीजा और छोटी बहन के खाते से रुपए ट्रांसफर किया. वहीं कई बार रूपराज मानिकपुरी को रायगढ़ में 10 हजार, 5 हजार रुपए भी दिया. मनोहर महंत ने बताया कि उसे नौकरी के नाम पर रूपराज 3 लाख लेकर केवल आवेदन का पावती दिया है, जब मनोहर अपने स्तर पर रायपुर जाकर पता किया तो रूपराज मानिकपुरी किसी मंत्रालय में कार्यरत नहीं है बल्कि उसने झूठा आश्वासन देकर धोखाधड़ी किए जाने की बात सामने आई. इसके बाद पुलिस से शिकायत की. मामले की रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरू की. वहीं मामले का आरोपी फरार था. बीते गुरुवार को आरोपी को रायपुर में देखे जाने की सूचना पुलिस को मिली. ऐसे में पुलिस टीम रायपुर पहुंची और आरोपी को गिरतार कर लिया. आरोपी ने बताया कि ठगी के रुपए से एक सेंकड हैण्ड इंडिगो कार सीजी 04 केआर 1251 खरीदा है.

join whatsapp channel
aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button
भगवान कृष्ण के 7 प्रमुख नाम और उनके अर्थ लौकी खाने के लाभ: सही से लॉ ऑफ अट्रैक्शन कैसे करें,जिससे हमें सब हासिल हो रामायण से जुड़े कुछ दिलचस्प सामान्य ज्ञान (GK) प्रश्न