छत्तीसगढ़लोकसभा चुनाव 2024

मुख्यमंत्री विष्णु देव की राजनांदगांव शहर में आज चार सभाएं

राजनांदगांव. भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी संतोष पांडे के चुनाव प्रचार अभियान को गति प्रदान करने राष्ट्रीय स्तर के नेताओं सहित प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सभाए आयोजित हो रही हैं इसी तारतम्य में काल 22 अप्रैल सोमवार को मुख्यमंत्री की साग राजनांदगाँव विधानसभा के वमिक बहुल क्षेत्रों में चुनावी सभाओं को संबोधित कर कमल फूल निशान को विजयी बनाने का आवाहन करेंगे.

भाजपा मीडिया सेल प्रभारी अशोक लोहिया व अमर लालवानी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार मुख्यमंत्री विष्णुदेव साम कल शाम 05:00 बजे नंदई में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करेंगे, इसके पूर्व भाजपा युवा मोर्चा के सैकड़ों कार्यकर्ता बाईक रैली के माध्यम से श्री

साय का भावभीना स्वागत करेंगे. इसके पश्चात शाम 06:00 बजे लखोली, शाम 07:00 बजे चिखली एवं रात्रि 08:00 बजे मोतीपुर पहुंचकर जनसम्पर्क करते हुए चुनावी सभा के माध्यम से भाजपा प्रत्याशी संतोष पांडे को भारी मतों से जीत दिलाने का आवाहन आमजनों से करेंगे.

aamaadmi.in
join whatsapp channel
aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button
विराट ने किया सिंगर राहुल वैद्य को ब्लॉक पीवी सिंधु की शादी पृथ्वी शॉ ने आलोचकों को दिया जवाब गोविंद नामदेव और शिवांगी वर्मा की वायरल तस्वीर