दिल्लीबड़ी खबरें

13 करोड़ की कोकीन के साथ विदेशी नागरिक धरा

नई दिल्ली. दक्षिण-पूर्वी दिल्ली जिला पुलिस की एंटी नारकोटिक्स स्क्वाड ने 24 जुलाई को नशा तस्करी करने के आरोप अफ्रीकी मूल के नागरिक को गिरफ्तार किया है.

आरोपी नाहोर सर्ज पाकोमे के पास से 1.321 किलो कोकीन जब्त की है, जिसकी बाजार में 13 करोड़ रुपये कीमत बताई जा रही है. पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर सात मोबाइल, स्कूटी, वेइंग मशीन और 11900 रुपये कैश जब्त किए हैं. पुलिस अधिकारी ने बताया कि 15 जून को एंटी नारकोटिक्स स्क्वाड के इंचार्ज इंस्पेक्टर विष्णु दत्त की टीम ने सनलाइट कॉलोनी के हरि नगर आश्रम इलाके से दो ड्रग्स तस्करों को पकड़ा था. पुलिस ने इनके पास से 386 ग्राम फाइन क्वालिटी की कोकीन बरामद की थी.

aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button
सूरज की रोशनी या फिर सप्लीमेंट,किसमे ज्यादा विटामिन डी सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे दीपिका – रणवीर लालबाग के राजा का क्या है इतिहास ? जाने भेड़ियों को मारने पर कितनी सजा मिलती है?