नई दिल्ली: दिल्ली के शाहदरा के रानी गार्डन इलाके में बुधवार सुबह अचानक अफरा-तफरी मच गई जब झुग्गी बस्ती में आग की लपटें उठने लगी। चंद मिनटों में आग ने झोपड़ियों के साथ-साथ कबाड़ के एक गोदाम को भी अपनी चपेट में ले लिया। घटनास्थल पर भगदड़ का माहौल था, लेकिन फायर ब्रिगेड ने समय रहते स्थिति संभाल ली।
आधी रात का कॉल और दमकल की दौड़
आग की सूचना अग्निशमन अधिकारी यशवंत सिंह मीणा को देर रात 12:06 बजे मिली। बिना समय गंवाए, उन्होंने 7-8 दमकल गाड़ियां मौके पर भेज दीं। धुएं के काले गुबार के बीच दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी। झोपड़ियों के साथ-साथ गोदाम तक पहुंची इस आग को बुझाने में घंटों की मशक्कत करनी पड़ी।
नुकसान
आग ने करीब 10-12 झुग्गियां और गोदाम को अपनी लपेट में लिया, लेकिन राहत की बात यह रही कि कोई हताहत नहीं हुआ।