चंडीगढ़: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या और अन्य मामलों में आरोपी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के इंटरव्यू को लेकर एसआईटी ने कार्रवाई की है। खरड़ की क्राइम इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (सीआईए) के पूर्व थाना प्रभारी समेत पांच पुलिस अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, जिनमें डीएसपी और एसपी स्तर के अफसर शामिल हैं। यह केस पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में रिपोर्ट पेश करने के बाद मोहाली के साइबर क्राइम डिवीजन में दर्ज किया गया।
लॉरेंस के इंटरव्यू की जांच के लिए स्पेशल डीजीपी ह्यूमन राइट्स, प्रबोध कुमार के नेतृत्व में एक एसआईटी गठित की गई थी। एसआईटी ने हाईकोर्ट को बताया कि लॉरेंस का पहला इंटरव्यू सीआईए खरड़ थाने में और दूसरा राजस्थान की जेल में रिकॉर्ड किया गया था। यह इंटरव्यू सितंबर 2022 में रिकॉर्ड हुआ और मार्च 2023 में प्रसारित हुआ। जांच में यह भी सामने आया कि लॉरेंस को खरड़ में पूछताछ के दौरान फोन की सुविधा दी गई, जिससे उसने गुजरात और तिहाड़ जेल में बंद कई लोगों से बातचीत की
एसआईटी की जांच में यह सामने आया है कि सीआईए खरड़ के पूर्व थाना प्रभारी ने लॉरेंस बिश्नोई के इंटरव्यू के बदले रिश्वत ली थी। दिल्ली में पेशी के दौरान, लॉरेंस ने पुलिस अफसरों को वीआईपी सुविधाएं प्रदान कीं। दिल्ली और हरियाणा के बीच यात्रा के दौरान, पुलिस को फाइव स्टार होटलों में महंगी शराब दी गई। इसके अलावा, चंडीगढ़ के एक मॉल से लॉरेंस के लिए देर रात ब्रांडेड कपड़े खरीदे गए, और पुलिस वालों ने भी महंगे कपड़े, जूते और परफ्यूम खरीदे।