अपराधछत्तीसगढ़बड़ी खबरें

रायपुर में राहुल गांधी के खिलाफ सिविल लाइन थाने में FIR दर्ज

सिख समुदाय की धार्मिक भावनाओं को आहत करने का है आरोप

रायपुर: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के अमेरिका में दिए बयान का मामला पुलिस तक पहुंच गया है। सिख समुदाय की धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भाजपा नेता अमरजीत छाबड़ा की शिकायत पर सिविल लाइन थाने में भारतीय न्याय संहिता की धारा 299 और 302 के तहत एफआइआर दर्ज कर ली गई है।

भाजपा नेता अमरजीत छाबड़ा ने पुलिस से कहा कि राहुल गांधी के इस बयान से भारत के सिख समुदायों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँची है और मेरी भावना भी आहत हुई है। पूरे विश्व और भारत देश में सिख समुदाय को पगड़ी पहनने, कड़ा पहनने और गुरुद्वारा जाने की मनाही नहीं है। भारत के प्रधानमंत्री भी पगड़ी पहनकर गुरुद्वारा जाते हैं। राहुल गांधी के इस बयान से शांतिप्रिय सिख समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुँची है, जिससे समाज के अन्य धर्मों के साथ भेदभाव और वैमनस्य उत्पन्न हो सकता है। अमरजीत छाबड़ा ने राहुल गांधी द्वारा विदेश में जाकर सिख समुदाय के विरुद्ध दिए गए इस बयान के कारण उनकी भावनाओं को आहत करने पर कानूनी कार्रवाई करने की अपील की है।

उधर, दिल्ली में भाजपा सिख प्रकोष्ठ के संयोजक चरणजीत सिंह लवली ने तिलक नगर थाने में शिकायती पत्र दिया है। उनके आरक्षण खत्म करने को लेकर दिए बयान के विरुद्ध दिल्ली भाजपा के अनुसूचित जनजाति मोर्चा के संयोजक सीएल मीणा ने संसद मार्ग थाने में और अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल गिहारा ने पंजाबी बाग थाने में शिकायत की है।

aamaadmi.in
join whatsapp channel
aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
यूट्यूबर अरमान मलिक पर युवक को पीटने का लगा आरोप तिलक वर्मा ने ICC टी20 रैंकिंग में मचाया तहलका चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर ICC ने दिया Pak को झटका सूर्या की कांगुआ का कहर, करेगी छप्परफाड़ कमाई