छत्तीसगढ़बड़ी खबरें

बलौदाबाजार आगजनी की घटना में मोटरसाइकिल जलने पर पत्रकार के लिए 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता हुई स्वीकृत.

संचार प्रतिनिधि कल्याण समित ने मुख्यमंत्री श्री साय के निर्देश पर स्वीकृत की राशि, रिर्पोटिंग के बीच मोटरसायकल दुर्घटनाग्रस्त होने की वजह से राज्य में

संचार प्रतिनिधि कल्याण समित ने मुख्यमंत्री श्री साय के निर्देश पर स्वीकृत की राशि, रिर्पोटिंग के बीच मोटरसायकल दुर्घटनाग्रस्त होने की वजह से राज्य में पहली बार स्वीकृत की गई आर्थिक सहायता…

रायपुर, बीते 10 जून को बलौदाबाजार जिला मुख्यालय में हुए आगजनी की घटना में एक पत्रकार की मोटरसायकल भी जल गई थी जिस कारण से मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के निर्देश के आधार पर आज 50 हजार रूपए की आर्थिक सहायता राज्य संचार प्रतिनिधि कल्याण समित ने स्वीकृत की है।

गंभीर बीमारी और दुर्घटना जैसी स्थिति में मीडिया प्रतिनिधियों को आर्थिक सहायता तो स्वीकृत की ही जाती थी लेकिन प्रदेश में ऐसा यह पहला मामला है जब रिर्पोटिंग करने के दौरान पत्रकार की मोटरसायकल दुर्घटनाग्रस्त हो गई हो और राज्य सरकार की संवेदनशील पहल पर पत्रकार को 50 हजार रूपए की आर्थिक सहायता संचार प्रतिनिधि कल्याण समिति द्वारा राशि स्वीकृत की गई है।

गौरतलब है कि आज संचालनालय में जनसंपर्क आयुक्त श्री मयंक श्रीवास्तव की अध्यक्षता में राज्य संचार प्रतिनिधि कल्याण सहायता समिति की एक बैठक आयोजित हुई थी।

aamaadmi.in

बैठक में बीते 10 जून को बलौदाबाजार जिले में हुई आगजनी की घटना में ए.एन.आई. के रिपोर्टर श्री अजय यादव की मोटर सायकल में आग लग जाने से समिति ने 50 हजार रूपए की आर्थिक सहायता उन्हें देने स्वीकृत की है।

इस बैठक में वरिष्ठ पत्रकार और राज्य संचार प्रतिनिधि कल्याण सहायता समिति के सदस्य श्री जोसेफ पी. जान, श्री दीपक लखोटिया, श्री संजय दीक्षित, श्री टी.सूर्याराव,श्री सुभाष मिश्रा, श्री आर.के. गांधी, श्री प्रणय राज सिंह राणा और समिति के सदस्य सचिव अपर संचालक श्री संजीव तिवारी मौजूद रहे।

join whatsapp channel
aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button
विराट ने किया सिंगर राहुल वैद्य को ब्लॉक पीवी सिंधु की शादी पृथ्वी शॉ ने आलोचकों को दिया जवाब गोविंद नामदेव और शिवांगी वर्मा की वायरल तस्वीर