वित्त मंत्री OP चौधरी सुबह-सुबह रायगढ़ की पटेल पाली सब्जी एवं फल मंडी के निरीक्षण के लिए पहुंचे। X पर उन्होंने बताया कि मंडी को प्रदेश की मॉडल मंडी बनाने की योजना है। इस संदर्भ में किसानों, व्यापारियों और विक्रेताओं से चर्चा की गई। मंडी में बिजली, पानी, और शेड जैसी सभी आवश्यक सुविधाओं को व्यवस्थित रूप से विकसित किया जाएगा।
21 Less than a minute