चुनाव 2024बड़ी खबरेंलोकसभा चुनाव 2024

कांकेर लोकसभा सीट पर भाजपा और कांग्रेस के बीच जबरदस्त टक्कर

कांकेर। छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों में मतगणना जारी है. अब तक के रुझानों में भाजपा जबरदस्त बढ़त बनाई हुई है. बीजेपी को 11 सीटों में से 10 सीटें मिलती दिख रही हैं जबकि कांग्रेस के खाते में एक सीट आ रही है. कांकेर लोकसभा सीट में भाजपा और कांग्रेस के बीच जबरदस्त टक्कर चल रहा है. भाजपा प्रत्याशी भोजराज नाग जबरदस्त टक्कर देते हुए कांग्रेस प्रत्याशी बीरेश ठाकुर से केवल एक हजार वोटों से आगे चल रहे हैं.

कांकेर लोकसभा में मुकाबला हुआ दिलचस्प

कांकेर लोकसभा क्षेत्र में मुकाबला बेहद दिलचस्प हो गया है. कांग्रेस के बिरेश ठाकुर भाजपा प्रत्याशी भोजराज नाग से मात्र 1000 हजार वोट से आगे चला रहे हैं. कांकेर लोकसभा के कांकेर विधानसभा में 2 राउंड, बालोद में 2 राउंड, डाउंडी में 1 राउंड, धमतरी जिले के सिहावा में 1 राउंड की गिनती होनी अभी बाकी है.

कांकेर लोकसभा चुनाव 2024 में 11 उम्मीदवार की सूची

aamaadmi.in

भोजराज नाग (भाजपा)

बीरेश ठाकुर (इंडियन नेशनल कांग्रेस)

तिलक राम मरकाम (बसपा)

सुकचंद नेताम (जीजीपी)

ठाकेश महला (बीएससीपी)

सोनसिंह (एपीआई)

विनोद नागवंशी (एचआरपी)

भोजराम मंडावी (आरजेपी)

जीवन लाल मतलम (सर्व आदि दल)

join whatsapp channel
aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button
पृथ्वी शॉ ने आलोचकों को दिया जवाब गोविंद नामदेव और शिवांगी वर्मा की वायरल तस्वीर सुहागरात पर दुल्हन की अजीब मांग आर अश्विन ने लिया संन्यास