कांकेर। छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों में मतगणना जारी है. अब तक के रुझानों में भाजपा जबरदस्त बढ़त बनाई हुई है. बीजेपी को 11 सीटों में से 10 सीटें मिलती दिख रही हैं जबकि कांग्रेस के खाते में एक सीट आ रही है. कांकेर लोकसभा सीट में भाजपा और कांग्रेस के बीच जबरदस्त टक्कर चल रहा है. भाजपा प्रत्याशी भोजराज नाग जबरदस्त टक्कर देते हुए कांग्रेस प्रत्याशी बीरेश ठाकुर से केवल एक हजार वोटों से आगे चल रहे हैं.
कांकेर लोकसभा में मुकाबला हुआ दिलचस्प
कांकेर लोकसभा क्षेत्र में मुकाबला बेहद दिलचस्प हो गया है. कांग्रेस के बिरेश ठाकुर भाजपा प्रत्याशी भोजराज नाग से मात्र 1000 हजार वोट से आगे चला रहे हैं. कांकेर लोकसभा के कांकेर विधानसभा में 2 राउंड, बालोद में 2 राउंड, डाउंडी में 1 राउंड, धमतरी जिले के सिहावा में 1 राउंड की गिनती होनी अभी बाकी है.
कांकेर लोकसभा चुनाव 2024 में 11 उम्मीदवार की सूची
भोजराज नाग (भाजपा)
बीरेश ठाकुर (इंडियन नेशनल कांग्रेस)
तिलक राम मरकाम (बसपा)
सुकचंद नेताम (जीजीपी)
ठाकेश महला (बीएससीपी)
सोनसिंह (एपीआई)
विनोद नागवंशी (एचआरपी)
भोजराम मंडावी (आरजेपी)
जीवन लाल मतलम (सर्व आदि दल)