मध्य प्रदेशराष्ट्रहादसा

मुरैना में ट्रैक्टर और कंटेनर की भीषण टक्कर, 2 कांवड़ियों की मौत…

सोमवार की सुबह मध्य प्रदेश के मुरैना में एक बड़ा हादसा हो गया है. जहां एक तेज रफ्तार कंटेनर ने कांवड़ियों से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली में जोरदार टक्कर मार दी. दो कांवड़ियों की इस हादसे में जान चली गई, जबकि कई कांवड़िए गंभीर रूप से जख्मी हो गए. स्थानीय लोगों की सहायता से उन्हे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में NH44 पर यह घटना घड़ियाल केंद्र के सामने हुआ.

हादसे से आक्रोशित सभी कावंड़ियों ने सड़क पर हंगामा करते हुए जाम लगा दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया और जाम खुलवाने के लिए कांवड़ियों से बातचीत की, पुलिस के अनुसार सभी कांवड़िए मुरैना के ही सिहानिया थाना क्षेत्र से हैं और सोमवार के दिन वे भगवान शिव के जलाभिषेक करने निकले थे। हादसे में दो लोगो की मौत हो चुकी है.घटना के दौरान ट्रॉली में कुल 15 से ज्यादा कांवड़िए सवार थे जो की घायल हुए हैं.

कंटेनर चालक हुआ गिरफ्तार..

पुलिस के अनुसार हादसे के बाद आक्रोशित कांवड़ियों ने कंटेनर चालक को पकड़कर उसकी बुरी तरह पिटाई भी की थी. हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने कंटेनर चालक को कांवड़ियों के कब्जे से छुड़ा कर अपने हिरासत में ले लिया.

aamaadmi.in
join whatsapp channel
aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button
पीवी सिंधु की शादी पृथ्वी शॉ ने आलोचकों को दिया जवाब गोविंद नामदेव और शिवांगी वर्मा की वायरल तस्वीर सुहागरात पर दुल्हन की अजीब मांग