न्यूज़ डेस्क : छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की 90 सीटों में से 20 सीटों के लिए पहले चरण की वोटिंग हो रही है। पहले चरण का मतदान सुबह 7 बजे शुरू हो चुका है। 20 सीटों पर ये मतदान हो रहा है। बता दे की आज के दिन भी नक्सली हमले की ख़बर सामने आ रही है। मतदान से पहले बीजेपी के नेताओं की हत्या नक्ससलियों द्व्रारा किए जाने की ख़बर सामने आई थी। एक ऐसे ही बीजेपी नेता की बहादुर बेटी जो अपने दादा के साथ वोट डालने वोटिंग सेंटर पहुंची। वोटिंग से 3 दिन पहले भी नक्सलियों ने बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या कर दी थी। उसकी बेटी ने बहादुरी दिखाते हुए वोटिंग की।
दरअसल, प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच नारायणपुर से बीजेपी नेता रतन दुबे की हत्या कर दी थी। वह पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करने के लिए निकले थे। इसी दौरान नक्सलियों ने गोली मार दी थी। पिता की हत्या के तीन दिन बाद उसी मृतक नेता की बहादुर बेटी ने मताधिकार का उपयोग करते हुए वोटिंग की।