दिल्लीराष्ट्र

फरीदाबाद-नोएडा का सफर होगा आसान: आगरा नहर सड़क बनेगी चार लेन

अगर आप एनसीआर में रहते हैं और फरीदाबाद से दिल्ली या नोएडा आने-जाने में जाम से परेशान रहते हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है। फरीदाबाद से दिल्ली और नोएडा को जोड़ने वाली आगरा नहर सड़क को अब चार लेन में बदलने की तैयारी शुरू हो गई है। सोमवार को हरियाणा और यूपी सरकार के बीच एमओयू (समझौता) साइन होने जा रहा है। इसके बाद जल्द ही सर्वे और डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) पर काम शुरू होगा। अधिकारियों का दावा है कि सड़क निर्माण जनवरी से शुरू हो जाएगा। इससे हर दिन करीब 50,000 यात्रियों को राहत मिलेगी।

क्या है प्रोजेक्ट की खासियत?

30 किलोमीटर लंबी सड़क: यह सड़क ग्रेटर फरीदाबाद में आगरा नहर के साथ बनी हुई है और सेक्टर-65 (साहूपुरा) से कालिंदी कुंज को जोड़ती है।
रोजाना ट्रैफिक: करीब 50,000 लोग इस सड़क से फरीदाबाद से नोएडा और दिल्ली के बीच सफर करते हैं।
जाम की समस्या: फिलहाल यह सड़क दो लेन की है, जिसकी वजह से खासकर कालिंदी कुंज, खेड़ीपुल और पल्ला के इलाकों में भारी जाम लगता है। सुबह-शाम पीक ऑवर में पांच मिनट की दूरी तय करने में आधे से एक घंटे तक का समय लग जाता है।

एमओयू साइन के बाद बढ़ेगी रफ्तार

aamaadmi.in

सड़क निर्माण की योजना को तेज करने के लिए सोमवार को हरियाणा और यूपी सरकार के बीच एमओयू साइन होगा। इसके बाद यूपी सिंचाई विभाग सड़क के लिए सर्वे शुरू करेगा। 278 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली इस सड़क का काम अगले एक साल में पूरा होने की उम्मीद है।

यहां बनेंगे फ्लाईओवर

चंदावली चौक
आईएमटी
सेक्टर-8 बढ़ौली
बीपीटीपी चौक
खेड़ी कट
पल्ला
एफएमडीए के मुख्य अभियंता रमेश बांगडी ने बताया, “आगरा नहर सड़क को चार लेन बनाने का काम तेजी से किया जाएगा। सोमवार को एमओयू साइन होने के बाद निर्माण प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।”

 

join whatsapp channel
aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button