नई दिल्ली : बॉलीवुड के भाईजान सभी के फेवरेट हैं। चाहे बच्चे हों या बड़े हर कोई उन्हें बहुत पसंद करता है। बीते दिनों जान से मारने की धमकी मिली है। इसके बाद से ही उनके साथ हाई सिक्योरिटी देखी जा रही है। हालांकि इसके बाद भी सलमान अपने फैंस को निराश नहीं होने देते। हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमे सलमान खान हाई सिक्योरिटी के बीच अपने नन्हे फैन को बुलाकर गले लगा लेते हैं।
जैसे की वीडियो सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है. जिसमें हाई सिक्योरिटी के बीच चल रहे सलमान की सिक्योरिटी की नजर से एक चीज छूट जाती है, लेकिन दंबग खान की नजरें इसपर टिक जाती हैं. दरअसल इस वीडियो में सलमान खान हाई सिक्योरिटी के बीच चलते नजर आ रहे हैं. इस दौरान सलमान खान देखते हैं कि एक बच्चा दौड़कर उनके पास आ रहा है. सलमान उस बच्चे को देखते ही रुक जाते हैं और थोड़ा पीछे की ओर आते हैं. इस दौरान बच्चे को मिलने की परमिशन मिल जाती है और वो बच्चा आकर सलमान से लिपट जाता है. सलमान भी बच्चे को हग करते हैं और उसके गालों को थपथपाते हैं.
देखे वीडियो
https://www.instagram.com/reel/CspHSlIOo3A/?utm_source=ig_web_copy_link&igshid=MmJiY2I4NDBkZg==