रायपुर : इस वक़्त की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है। जहाँ छत्तीसगढ़ के मशहूर कॉमेडी यूट्यूबर देवराज पटेल का सड़क हादसे में निधन हो गया है।मिली जानकारी के अनुसार सड़क दुर्घटना में उनकी मृत्यु हुई है। रायपुर के लाभांडी के पास सड़क हादसे में निधन हो गया। तेज रफ्तार ट्रक ने यूट्यूबर के बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। जिसके कारण देवराज की मौत हो गई।यह पूरा मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ भी बना चुके थे वीडियो।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट करते हुए कहा, “दिल से बुरा लगता है से करोड़ों लोगों के बीच अपनी जगह बनाने वाले, हम सबको हंसाने वाले देवराज पटेल आज हमारे बीच से चले गए. इस बाल उम्र में अद्भुत प्रतिभा की क्षति बहुत दुखदायी है. ईश्वर उनके परिवार और चाहने वालों को यह दुःख सहने की शक्ति दे।