दुनिया

ब्राजील में Elon Musk ने बंद किया x, जाने क्या है मामला?

Elon Musk: कैलिफोर्निया। पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स कंपनी को एक बड़ा झटका लगा है। एक्स ने ब्राजील में अपना परिचालन तत्काल प्रभाव से बंद करने का ऐलान किया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स ने शनिवार को इसकी जानकारी दी,साथ ही उनके ऐसे फैसले के लिए कंपनी ने ब्राजील के शीर्ष न्यायाधीश एलेक्जेंडर डी मोरेस को दोषी ठहराया है।

Elon Musk की कंपनी एक्स (पहले ट्विटर) ने ब्राजील में अपना ऑफिस बंद कर दिया है। इसका कारण ब्राजील के एक प्रमुख जज, एलेक्जेंडर डी मोरेस के आदेश हैं, जिनके अनुसार एक्स को कुछ सेंसरशिप आदेशों का पालन करना था। एक्स का कहना है कि जज ने ऐसा न करने पर उनके कानूनी प्रतिनिधि को गिरफ्तारी की धमकी दी थी।

कंपनी ने कहा कि वह अब ब्राजील में अपनी सेवाएं रिमोटली यानी दूर से ऑपरेट करेगी, लेकिन वहां का ऑफिस बंद कर दिया जाएगा। एलन मस्क ने इस फैसले पर नाराजगी जताते हुए इसे न्याय का अपमान बताया है।

aamaadmi.in
join whatsapp channel
aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button
यूट्यूबर अरमान मलिक पर युवक को पीटने का लगा आरोप तिलक वर्मा ने ICC टी20 रैंकिंग में मचाया तहलका चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर ICC ने दिया Pak को झटका सूर्या की कांगुआ का कहर, करेगी छप्परफाड़ कमाई