चुनाव 2024

Election News : दक्षिण विधानसभा से महन्त रामसुन्दर दास को चुने जाने से खुश है क्षेत्र की जनता, मतदाताओं में दिख रहा गजब का उत्साह

दक्षिण विधानसभा से महन्त रामसुन्दर दास को चुने जाने से खुश है क्षेत्र की जनता

रायपुर। Election News : प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने जैसे ही महन्त रामसुन्दर दास महाराज को दक्षिण विधानसभा क्षेत्र रायपुर से अपना प्रत्याशी घोषित किया तभी से लोगों में गजब का उत्साह नजर आ रहा है, महन्त रामसुन्दर दास भी अपने चिर परिचित अंदाज में धुआंधार जन संपर्क अभियान प्रारंभ कर चुके हैं, वे जगह-जगह पर आयोजित दूर्गोत्सव के कार्यक्रम में पहुंचकर माता दुर्गा का दर्शन तो कर रहे हैं साथ ही लोगों से मिलजुल कर उन्हें आशीर्वाद भी प्रदान कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि दूधाधारी मठ एवं शिवरीनारायण मठ में एक से बढ़कर एक स्तनधारी सिद्ध महात्मा हुए हैं महन्त रामसुन्दर दास उन्हीं महात्माओं की पीढ़ी को आगे बढ़ा रहे हैं।

Mahant Ramsundar Das
Mahant Ramsundar Das

जिला कांग्रेस कमेटी के बैठक में राजधानी के सभी नाम जिन वरिष्ठ नेताओं ने जिसमें विशेष कर नगर अध्यक्ष गिरीश दुबे, प्रभारी प्रतिमा चन्द्राकर, महापौर एजाज ढेबर, पूर्व महापौर प्रमोद दुबे, युवा कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा,का नाम उल्लेखनीय हैं इन सभी ने एक स्वर से कहा कि – महन्त रामसुन्दर दास यह हम सब के प्रतिष्ठा की लड़ाई है आप जनसंपर्क में डोर- टू- डोर लग जाएं बांकी सब हम सभी लोग संभाल लेंगे। राजेश्री महन्त महाराज ने भी अपने संदेश में कहा कि लोग दक्षिण विधानसभा क्षेत्र रायपुर को अभेदगढ़ के रूप में प्रचारित करते हैं लेकिन याद रखें संसार में कोई भी किला अभेद नहीं है! यदि आप लोगों के जैसे ऊर्जावान कार्यकर्ताओं ने अपना मन बना लिए हैं तो निश्चित रूप से पार्टी की सोंच के अनुरूप इस गढ़ को हम सब मिलकर भेदेंगे और विजय को प्राप्त होंगे।

join whatsapp channel
aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
जब मन निराशा से घिर जाए तब क्या करें ? छठ पूजा क्यों मनाते हैं? सनी लियोनी की दूसरी शादी रामलला की अयोध्या होगी जगमग