लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का प्रचार आज थम जाएगा. इस चरण में उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्य प्रदेश समेत 10 राज्यों की 96 सीटों पर मतदान सोमवार को होगा.
मतदाता पांच केंद्रीय मंत्री, एक पूर्व मुख्यमंत्री, दो क्रिकेटर और एक अभिनेता समेत 1717 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे, जिसका परिणाम 1 जून 2024 को आएगा. यूपी की 13 सीटों शाहजहांपुर, खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई मिश्रिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर और बहराइच में वोट डाले जाएंगे. 2019 के पिछले चुनाव में इन सभी 13 सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज की थी. मौजूदा मोदी सरकार में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्र टेनी खीरी से भाजपा के उम्मीदवार हैं. कई अन्य दिग्गजों की किस्मत का फैसला मतदाता करेंगे.