न्यूज डेस्क। ED Summons: महादेव ऑनलाइन बेटिंग ऐप में इन दिनों ED लगातार कार्रवाई कर रही है। ED ने अब कई बॉलीवूड और टीवी स्टार्स को समन भेजा है। वहीं अब एक और एक्ट्रेस का नाम सामने आया है। दरअसल ED बिग बॉस ओटीटी 2 फेम मनीषा रानी को भी समन जारी किया है। बता दे कि ऑनलाइन सट्टा मामले में ईडी (ED), रणबीर कपूर, श्रद्धा कपूर, हुमा कुरेशी, हिना खान और कॉमेडियन कपिल शर्मा जैसे लगभग 17 स्टार्स को समन जारी किया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, Mahadev Betting App मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच कर रही ईडी को अब एक और पार्टी के बारे में पता चला है। ये पार्टी इसी साल अप्रैल 2023 में थाईलैंड के फुकेट शहर में आयोजित की गई थी। ये पार्टी आईपीएल 2023 की ग्रैंड ओपनिंग के लिए एक फाइव स्टार होटल में रखी गई थी। इस पार्टी में करीब 50 से ज्यादा सोशल मीडिया इनफ्लूएंसर शामिल हुए थे। जिसमें बिग बॉस ओटीटी 2 फेम मनीषा रानी भी शामिल थी।