दुनियाबड़ी खबरें

न्यूयॉर्क से न्यूजीलैंड तक राम नाम की गूंज

वाशिंगटन में वर्जीनिया के फेयरफैक्स काउंटी में स्थित एसवी लोटस टेम्पल में सिख, मुस्लिम और पाकिस्तानी अमेरिकी समुदाय के लोग भी समारोह में शामिल हुए. मुस्लिम ऑफ अमेरिका संगठन के सदस्य साजिद तरार ने कहा, मैं यहां शांति और सद्भाव का संदेश लेकर आया हूं. सिख ऑफ अमेरिका संगठन के सदस्य जस्सी सिंह ने कहा, यह एक बहुत ही खुशी का मौका है.

एफिल टावर तक निकली झांकी फ्रांस की राजधानी पेरिस में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर भारतीय मूल के लोगों ने भगवान राम की झांकी निकाली. ये पेरिस के अहम इलाकों से होते हुए शाम को एफिल टावर पहुंची.

लंदन में निकाली कार रैली ब्रिटेन में हिंदू समुदाय के लोगों ने कार रैली निकाली. रैली पश्चिमी लंदन से होते हुए पूर्वी लंदन पहुंची. वहीं, प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 100 जगहों पर लाइव टेलीकास्ट किया गया.

ऑस्ट्रेलिया के कई शहरों में हुए कार्यक्रम सिडनी के पररामट्टा पार्क और मेलबर्न के किंग्सले पार्क में भी कार्यक्रम आयोजित किए गए. ब्रिस्बेन, पर्थ, एडिलेड और न्यू साउथ वेल्स में भी विश्व हिंदू परिषद के अलावा 25-50 संगठनो ने कार्यक्रम किए.

aamaadmi.in

त्रिनिदाद-टोबैगो में जलाए गए दीये त्रिनिदाद-टोबैगो में अयोध्या में राम के भजन एवं गीत भी गाए गए. इस दौरान लोगों ने अपने घरों में दीये प्रज्वलित किए.

मॉरीशस हिंदू समुदाय के लोगों को विशेष छुट्टी

मॉरीशस के मशहूर रोश बोइस रामायण ग्रुप ने राम भजनों का आयोजन किया. इस दौरान माहौल में भक्ति, शांति और एकता की भावना दिखी. मॉरीशस सरकार ने इस अवसर पर प्रार्थनाओं में भाग लेने के लिए हिंदू समुदाय के लोगों को दो घंटे की विशेष छुट्टी दी. मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जुगनौथ ने एक्स पर पोस्ट किया, आइए श्री राम के अयोध्या लौटने पर खुशी मनाएं. उनका आशीर्वाद और शिक्षाएं शांति और समृद्धि की दिशा में हमारा मार्ग प्रशस्त करती रहें.

शांति और सद्भाव आएगा केशव महाराज

जोहानिसबर्ग. दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेटर केशव महाराज ने अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह की सराहना करते हुए उम्मीद जतायी कि यह पूरी मानवता के लिए शांति और सद्भाव लाएगा. 33 वर्षीय केशव महाराज जब क्रिकेट के मैदान पर उतरते हैं तब आम तौर पर स्टेडियम में ‘राम सिया राम’ की धुन बजने लगती है. केशव महाराज ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आयोजित प्राण प्रतिष्ठा समारोह की सराहना करते हुए अपने सोशल मीडिया पेज पर एक वीडियो साझा किया. केशव महाराज के परिवार का ताल्लुक मूल रूप से उत्तर प्रदेश से है.

अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह की पूर्व संध्या पर मैक्सिको के क्वेरेटारो शहर में पहले राम मंदिर की स्थापना की गई. इस दौरान यहां भारत से लाए गए राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा की गई. इस शहर में भगवान हनुमान का भी मंदिर है. भारतीय दूतावास ने कहा, प्राण प्रतिष्ठा समारोह एक अमेरिकी पुजारी द्वारा मैक्सिकन मेजबानों और भारत से लाई गई मूर्तियों के साथ किया गया था. भारतीय प्रवासियों द्वारा गाए गए भजन और गीत पूरे हॉल में गूंज रहे थे, जिससे वातावरण दिव्य ऊर्जा से भर गया. इस कार्यक्रम में 250 से अधिक प्रवासी सदस्यों ने भाग लिया.

फिजी राम लला के लिए पांच दिन तक मना उत्सव

फिजी में सोमवार को 18 जनवरी से शुरू हुए राम लला उत्सव का समापन हुआ. भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद और फिजी की श्री सनातन धर्म प्रतिनिधि सभा द्वारा इसका आयोजन किया गया था.

जगहों पर लंदन में समारोह दिखाया गया

अमेरिका में न्यूयॉर्क के प्रतिष्ठित टाइम्स स्क्वायर सहित देशभर में कार्यक्रम आयोजित किए. विश्व हिंदू परिषद ने रविवार को यहां पूरे देश में मुख्य कार्यक्रम आयोजित किए. टाइम्स स्क्वायर पर लड्डू बांटे गए. साथ ही स्क्रीन पर राम मंदिर की तस्वीरें और दृश्य भी प्रदर्शित किए गए.

 

join whatsapp channel
aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button
रामलला की अयोध्या होगी जगमग Virat Kohli फिर से संभालेंगे RCB की कप्तानी जया किशोरी महंगे बैग को लेकर हो रही ट्रोल खुद को मोटिवेट कैसे रखें