जॉब अलर्टदिल्लीराष्ट्र

दृष्टि IAS की दरियादिली, मृतक छात्रों के परिजन को देंगे 10-10 लाख रुपए, राव कोचिंग के छात्रों को निशुल्क शिक्षा..

Delhi Coaching Accident: दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर कोचिंग बेसमेंट में पानी भर जाने के हादसे में जान गंवाने वाले छात्रों के परिवार को दृष्टि IAS की ओर से 10-10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी. साथ ही राव कोचिंग संस्थान जिसमे जलभराव की घटना हुई थी उसके छात्रों को बिना कोई शुल्क के एडमिशन देने का फैसला दृष्टि IAS ने लिया हैं।

पिछले दिनों घटी दो दुर्घटनाओ में चार छात्रों की जान चली गई थी.जिसमे एक छात्र नीलेश राय की मौत सड़क पर जल भराव के चलते करेंट लगने की वजह से हुई, जबकि तीन अन्य छात्र श्रेया यादव, तान्या सोनी और निविन डाल्विन की मौत एक कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में जलभराव की वजह से हुई थी।

विकास दिव्यकीर्ति जो की दृष्टि IAS कोचिंग के संस्थापक है उन्होंने बयान जारी कर बताया है कि यह समय निश्चित रूप से चारों बच्चों के परिवारों के लिए बेहद कठिन भरा पल है. इसी अपार दुख के समय में हम उनके साथ खड़े हुए हैं.

उन्होंने आगे कहा कि हम यह जानते हैं कि कोई भी राशि बच्चों के नही होने के दर्द को कम नहीं कर सकती लेकिन फिर भी इस दुख के पल में अपनी साझेदारी को व्यक्त करने एक विनम्र प्रयास के तौर पर दृष्टि IAS की ओर से चारों मृतक छात्रों के परिजन को 10-10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने का फैसला लिया गया है।

aamaadmi.in

राव कोचिंग के छात्रों को फ्री में मिलेगी शिक्षा

विकास दिव्यकीर्ति ने यह भी कहा कि यदि इस शोक के पल में या फिर इसके बाद भी हम किसी और तरीके से भी मृतक छात्रों के परिवार की सहायता कर पाएं तो हम कृतज्ञता महसूस करेंगे.साथ ही Rau’s IAS के सभी वर्तमान छात्रों की पूरी सहायता के लिए भी हम तत्पर रहेंगे.

हम उन्हें सामान्य अध्ययन, टेस्ट सीरीज और वैकल्पिक विषयों की तैयारी में उनको निशुल्क शैक्षणिक सहायता और कक्षाएं की सुविधा उपलब्ध कराएंगे. जो भी छात्र इस सुविधा का लाभ लेना चाहते है वे हमारे करोल बाग स्थित कार्यालय में मौजूद हेल्प डेस्क पर सोमवार, 5 अगस्त 2024 से संपर्क कर सकते हैं.

join whatsapp channel
aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button
यूट्यूबर अरमान मलिक पर युवक को पीटने का लगा आरोप तिलक वर्मा ने ICC टी20 रैंकिंग में मचाया तहलका चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर ICC ने दिया Pak को झटका सूर्या की कांगुआ का कहर, करेगी छप्परफाड़ कमाई