विधानसभा चुनाव नतीजे LIVE

छत्तीसगढ़दिल्लीरायपुरराष्ट्र

IGKV R-ABI छत्तीसगढ़ के प्रमुख और सीईओ डा हुलास पाठक को कृषि उद्यमिता और स्टार्ट-अप के क्षेत्र में खास योगदान के लिए मिला पुरुस्कार…

देश में कृषि उद्यमिता और स्टार्ट-अप को शसक्त एवं मजबूत करने में खास योगदान देने के लिए IGKV R-ABI रायपुर, छत्तीसगढ़ के प्रमुख और सीईओ डा हुलास पाठक को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया है।

हॉलिडे इन, एयरो सिटी, नई दिल्ली में 10-11 जुलाई, 2024 को एग्रीकल्चर टुडे ग्रुप की ओर से आयोजित हुए 15वें कृषि नेतृत्व पुरस्कार के मौके पर भारत सरकार के माननीय कृषि और किसान कल्याण राज्य मंत्री श्री भागीरथ चौधरी जी और अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा उन्हें यह पुरुष्कार प्रदान किया गया।

उद्योग जगत के दिग्गजों और देश की हस्तियों की एक प्रतिष्ठित समिति की तरफ से नेतृत्व पुरस्कार का निर्णय किया गया,भारत के पूर्व माननीय मुख्य न्यायाधीश पी सदाशिवम ने इसकी अध्यक्षता की।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान जी, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी जी, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे जी, महाराष्ट्र के कृषि मंत्री धनंजय मुंडे जी और कई अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे थे। डा पाठक ने इस अवसर पर, कृषि व्यवसाय के जरिए से किसानों के सशक्तिकरण के मुद्दे पर एक पैनल चर्चा में कार्यक्रम को संबोधित भी किया ।

aamaadmi.in

डा हुलास पाठक

बतादें IGKV R-ABI, रायपुर ने AICRA द्वारा आयोजित हुए स्टार्टअप महाकुंभ में एक्सीलरेटर ऑफ द ईयर अवार्ड भी जीता है, जिसको इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय और भारत सरकार की तरफ से समर्थन प्राप्त है।इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर, यशोभूमि, नई दिल्ली में यह आयोजन 28-30 जून 2024 को हुआ था।

कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा समर्थित IGKV R-ABI रायपुर, रफ़्तार योजना के जरिए से छत्तीसगढ़ प्रदेश में कृषि-स्टार्टअप को आगे बढ़ाने और कृषि-स्टार्टअप को सशक्त करने वाला पहला और एकमात्र कृषि व्यवसाय इनक्यूबेटर है।

join whatsapp channel
aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button
सुबह की मॉर्निंग वॉक के बड़े लाभ यूट्यूबर अरमान मलिक पर युवक को पीटने का लगा आरोप तिलक वर्मा ने ICC टी20 रैंकिंग में मचाया तहलका चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर ICC ने दिया Pak को झटका