दुनिया

आपराधिक मामले में डोनाल्ड ट्रंप अदालत में गिरफ्तार, बिना शर्त कोर्ट से छूटे   

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को गोपनीय दस्तावेज से जुड़े आपराधिक मामले में मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया. ट्रंप इस मामले में मियामी की अदालत में पेश होने पहुंचे थे. सुनवाई के बाद उन्हें बिना शर्त कोर्ट से बाहर जाने की अनुमति दे दी गई.

ट्रंप पहले पूर्व राष्ट्रपति हैं जिन पर संघीय अपराधों का आरोप लगाया गया है. उन पर अभियोग में कहा गया है कि उन्होंने गोपनीय अमेरिकी परमाणु कार्यक्रम और हमले की स्थिति में संभावित कमजोरियों से संबंधित दस्तावेज अपने पास रख लिए थे.

ट्रंप पर 37 अभियोग लगाए गए हैं. इनमें यह आरोप भी शामिल है कि ट्रंप ने उन अधिकारियों से झूठ बोला जिन्होंने उनसे दस्तावेज वापस लेने की कोशिश की. अदालत कक्ष में सुनवाई के समय कैमरों और लाइव प्रसारण को बंद करवा दिया गया था. इस मामले में आरोपित ट्रंप के पूर्व सहयोगी वॉल्ट नौटा भी अदालत में पेश हुए. अभियोग में यह भी आरोप लगाया गया है कि ट्रंप ने वर्गीकृत दस्तावेजों को रखने और उन्हें संघीय जूरी से छिपाने के लिए नौटा के साथ साजिश रची. नौटा ने ट्रंप के लिए व्हाइट हाउस और मार-ए-लागो में काम किया है.

पेशी के दौरान ट्रंप समर्थकों ने ‘मेक अमेरिका ग्रेट अगेन’ स्लोगन लिखी हैट पहनकर और अमेरिकी झंडे लेकर ‘मियामी फॉर ट्रंप’ और ‘लैटिनो फॉर ट्रंप’ के नारे लगाए. ट्रंप के काफिले को अदालत के बाहर रोक दिया गया था. अधिकारियों ने 6 जनवरी, 2021 को यूएस कैपिटल पर हुए हमले को याद करते हुए संभावित हिंसा से निपटने की तैयारी की थी, पर मियामी के मेयर फ्रांसिस सुआरेज़ ने कहा कि सुरक्षा संबंधी कोई समस्या उत्पन्न नहीं हुई.

aamaadmi.in

मियामी में संघीय अदालत में न्यायाधीश जोनाथन गुडमैन के समक्ष दर्ज की गई ट्रंप की याचिका पर आगे लंबी कानूनी लड़ाई की संभावना है. ट्रंप नवंबर 2024 के चुनाव में राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि मुकदमें का फैसला आने में एक साल या उससे अधिक समय लग सकता है.

गोपनीय दस्तावेज मामले में खुद को निर्दोष बताया

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बार-बार अपनी बेगुनाही की गुहार लगाई और डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति जो बाइडेन के प्रशासन पर उन्हें निशाना बनाने का आरोप लगाया. उन्होंने विशेष वकील जैक स्मिथ को मंगलवार को सोशल मीडिया पर ‘ट्रंप से नफरत करने वाला’ कहा, जो अभियोजन पक्ष का नेतृत्व कर रहे हैं. ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल प्लेटफॉर्म पर कुछ समय पहले अपने काफिले के साथ होटल से अदालत के लिए रवाना होने से पहले लिखा, ‘हमारे देश के इतिहास में सबसे दुखद दिनों में से एक. हम एक राष्ट्र के तौर पर गिरावट की ओर जा रहे हैं. ‘

ट्रंप की दूसरी पेशी हाल के महीनों में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की यह दूसरी पेशी थी. बीते अप्रैल माह में वह न्यूयॉर्क में एक पोर्न स्टार को चुपके-चुपके राशि देने के आरोप में पेश हुए थे जहां से उन्हें बरी कर दिया गया था.

join whatsapp channel
aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
पीवी सिंधु की शादी पृथ्वी शॉ ने आलोचकों को दिया जवाब गोविंद नामदेव और शिवांगी वर्मा की वायरल तस्वीर सुहागरात पर दुल्हन की अजीब मांग